Chhattisgarh: जशपुर में तीन दिन पहले शुरू हुए लव जिहाद के मामले ने तुल पकड़ लिया है. तीन दिन पहले एक धर्म विशेष के लड़के द्वारा युवती का धर्म परिवर्तन कराकर निकाह कर लिया गया था. जिसके बाद युवती के परिजनों और समाज के लोगों ने जमकर विरोध करते हुए हंगामा किया. एसपी से युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी और पुलिस द्वारा जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया गया था. जिसके बाद भी कार्रवाई नहीं होने पर आज सैकड़ों लोगों ने कटनी गुमला राष्ट्रीय राजमार्ग को गम्हरिया में जाम कर दिया. शहर की सभी दुकानों को बंद करा दिया.
इतना ही नहीं आंदोलनकारियों ने कार्रवाई ना होने पर आंदोलन जारी रखने की चेतावनी पुलिस प्रशासन को दी है. आंदोलन में ज़िला पंचायत अध्यक्ष से लेकर कोई जनप्रतिनिधि, युवती के समाज के लोग और युवा वर्ग के साथ महिलाएं और युवती शामिल हुईं. जशपुर जिला पंचायत अध्यक्ष रायमुनी भगत ने मीडिया से बात करते हुए आरोप लगाया ''जिस प्रकार की घटना जशपुर में घटी है. लगातार मुस्लिम लड़कों द्वारा आदिवासियों और हिंदू लड़कियों को प्रेमजाल में फंसा कर उनका धर्म परिवर्तन करा रहे हैं. ये सीधी-सीधी लव जिहाद का षड्यंत्र है''.
उन्होंने कहा कि जिस प्रकार घटना के बाद सभी समाज के लोग FIR के लिए थाने पहुंचे थे और FIR भी नहीं हुआ. पुलिस प्रशासन द्वारा 24 घंटा का मोहलत मांगा गया था. उस 24 घंटा में भी FIR नहीं हो पाया. जिसके चलते कल शाम सभी एकत्र होकर फिर से थाने गए थे. वहां जाने के बाद पता चला कि कोई कार्रवाई नहीं हुई है.
जांच के नाम पर केवल खानापूर्ति हुई है. रायमुनी भगत ने आरोप लगाते हुए कहा ''लग रहा है पुलिस प्रशासन कांग्रेस सरकार के दबाव में है. जिसके कारण कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. पीड़ित परिवार को कोई न्याय नहीं मिल रही है. इसमें पुलिस प्रशासन भी संलिप्त है. उन्होंने आरोप लगाया कि जिस प्रकार बस स्टैंड से रैली निकलकर चीर बगीचा आई. यहां पर चंद लोगों ने रैली का रास्ता रोक दिया. जिसे हम लोग बहुत दुःखी हैं.
साथ ही पुलिस प्रशासन उस रास्ते में जाने नहीं दी. उन्होंने कहा कि ये बहुत दुःख की बात है कि इस आजाद भारत में अगर हम जशपुर में रास्ता नहीं चल पाएंगे. पुलिस हमारी सपोर्ट नहीं कर पा रही है तो इससे बड़ा दुखद घटना और हमारे लिए हो नहीं सकता.
इस प्रदर्शन में शामिल एक स्थानीय व्यक्ति राजकपूर भगत ने कहा ''हम लोग धरने पर इसलिए बैठे हैं, क्योंकि हमारी हिन्दू बहन को लव जिहाद में फंसा दिया गया है. जिसकी हम लोगों ने शिकायत दी हैं. उस पर कार्रवाई नहीं हो रही है, इसलिए चक्काजाम किए हैं. जब तक कार्रवाई नहीं होगी तब तक हम चक्काजाम जारी रखेंगे.'' युवती को प्रेम जाल में फंसाने वाले लड़के ने धमकी भी दी है उसी के खिलाफ़ ये शिकायत की गई है. प्रशासन कार्रवाई नहीं कर रहा है.
इसे भी पढ़ें: