Bilaspur News: सीएम भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) बुधवार को बिलासपुर (Bilaspur) के अकलतरी गांव पहुंचे. यहां वो सलाहकार प्रदीप शर्मा के पारिवारिक कार्यक्रम में सीएम शामिल हुए. यहां मिडिया से चर्चा में सीएम ने वर्तमान राजनीतिक हालात को लेकर बीजेपी (BJP) पर बड़ा हमला बोला. सीएम ने सवाल उठाते हुए कहा "बीजेपी के लोग लव जिहाद की बात करते हैं. बीजेपी के बड़े नेताओं की बेटियों ने मुसलमानों से शादी की है. क्या वह लव जिहाद नहीं है. छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के सबसे बड़े बीजेपी नेता की बेटी कहां है. किसके साथ है. ये भी पूछा जाना चाहिए."


 उन्होंने आगे कहा "उनकी बेटियां करें तो लव और दूसरे करें तो जिहाद. वहां भी बीजेपी को आंदोलन करना चाहिए और इसे रोकने की कोशिश करनी चाहिए. अपने बड़े-बड़े दामादों को बीजेपी मंत्री, सांसद बनाती है और दूसरों के लिए दूसरा कानून होता है. बीजेपी केवल राजनीतिक रोटी सेंकना चाहती है." उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव के मुद्दे को लेकर कहा कि बीजेपी धर्मांतरण और सांप्रदायिकता पर चुनाव लड़ना चाह रही है. जबकि कांग्रेस किसान, मजदूर, आदिवासी विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य रोजगार के मुद्दों को लेकर चुनाव लड़ेगी. 


सीएम बघेल ने क्या कहा
सीएम बघेल ने कहा कि 15 साल में रमन सिंह ने छत्तीसगढ़ को बहुत पीछे धकेल दिया. 40 फीसदी  लोग गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन कर रहे हैं. बस्तर में 600 गांव उजाड़ दिए गए. स्कूल तबाह हॉस्पिटल की कोई व्यवस्था नहीं. ये सारे विकास के काम हमने किए हैं उस आधार पर हम वोट मांगेंगे. सीएम ने प्रियंका गांधी के बस्तर दौरे को लेकर बीजेपी नेताओं के बयान पर भी पलटवार किया. उन्होंने कहा कि बजट देखकर ही बीजेपी के लोगों को सांप सूंघ गया है. किसानों के लिए सरकार ने जो 20 क्विंटल धान खरीरने का निर्णय लिया, उसका विरोध बीजेपी ने शुरू कर दिया. बीजेपी मूलतः किसान, मजदूर आदिवासी और महिला विरोधी है. बीजेपी का असली चेहरा उजागर हो गया है.


 बीजेपी पर साधा निशाना
सीएम बघेल ने बिरनपुर की घटना को लेकर भी बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जिस तरह बीजेपी के सांसद नेता वहां पहुंचे इससे स्पष्ट है कि उनका उद्देश्य राजनीतिक है. वो पीड़ित परिवार का दुख कम करने नहीं गए थे. बल्कि जो आग लगी थी उसमें पेट्रोल डालने का काम बीजेपी नेताओं ने किया. बीजेपी केवल राजनीतिक रोटी सेंकना चाहती थी. बीजेपी नेताओं ने लव जिहाद, पाकिस्तान, अफगानिस्तान और तालिबान सब पोस्ट किया. लेकिन छत्तीसगढ़ शांति का टापू है. छत्तीसगढ़ के लोग इस तरह की हिंसा को पसंद नहीं करते हैं.


Bemetara Violence Case: बेमेतरा हिंसा मामले में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पीड़ित परिवार से की बात, दिया न्याय का भरोसा