Chhattisgarh Politics: छत्तीसगढ़ में 'लव जिहाद' को लेकर राजनीति गरमाई, कांग्रेस को घेरने में जुटी बीजेपी
Love Jihad: विधानसभा चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ में लव जिहाद का मुद्दा फिर गरमा गया है. बीजेपी के नेताओं पर बरसते हुए सीएम भूपेश बघेल ने कहा है उनकी बेटियां शादी करें तो लव और वो करें तो जिहाद?
Raipur : छत्तीसगढ़ में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और चुनावी दहलीज पर खड़ी बीजेपी और कांग्रेस दोनों पार्टियां हिंदुत्व की पटरी पर एक दूसरे से आगे बढ़ने के लिए आपस में भिड़ गई हैं. दूसरे शब्दों में कहें तो छत्तीसगढ़ में हिंदुत्व के नाम से सियायत गरमा गई है. कांग्रेस और बीजेपी एक दूसरे को हिंदू विरोधी बताने में लग गए हैं. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अब तक सॉफ्ट हिंदुत्व के साथ चल रहे थे लेकिन पहली बार 'लव जिहाद' के मामले में सीएम बघेल ने सीधा अटैक किया और बीजेपी नेताओं पर 'लव जिहाद' का आरोप लगा दिया.
हिंदुत्व के नाम पर छत्तीसगढ़ में सियासत तेज
दरअसल बिरनपुर हिंसा के बाद बीजेपी कांग्रेस सरकार को घेरने में जुट गई है. बीजेपी लगातार कांग्रेस पर आरोपियों को संरक्षण देने का आरोप लगा रही है. इसके अलावा कांग्रेस को हिंदुत्व विरोधी पार्टी बता रही है. इस मामले में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीजेपी पर भड़कते हुए लव जिहाद पर बड़ा बयान दे बैठे. उन्होंने कहा कि बीजेपी नेताओं की बेटियां मुस्लिमों से शादी कर रहीं हैं. वो उनको क्यों नहीं रोकते हैं. इनकी बेटियां करें तो लव और दूसरे करें तो जिहाद.
मुख्यमंत्री हिंदुओं से कितनी नफरत करते हैं ?
इस बयान पर बीजेपी ने कड़ी आपत्ति जताई है. बीजेपी के महामंत्री ओपी चौधरी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को हिंदू विरोधी बताया है. उन्होंने एक बयान जारी करते हुए कहा कि भूपेश बघेल लव जिहाद के सबसे बड़े पैरोकार बने बैठे हैं. उनके बयानों से स्पष्ट झलकता है कि वह हिंदुओं से कितनी नफरत करते हैं. छत्तीसगढ़ में लव जिहाद को स्पष्ट रूप से समर्थन कर रहे हैं. कांग्रेस की इसी मानसिकता के कारण भारत के कई टुकड़े हो चुके हैं. इसके आगे ओपी चौधरी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर निशाना साधते हुए कहा कि अपनी राजनीति बचाने के लिए इतना बौखला गए हैं और प्रियंका वाड्रा को खुश करने के लिए पने हिंदू बेटियों के बारे में निजी बयान दे रहे हैं और छत्तीसगढ़ महतारी और उसकी बेटियों का अपमान कर रहे है.
सीएम बघेल ने कहा, इनकी बेटियां करें तो लव और दूसरे करें तो जिहाद
इससे पहले बुधवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीजेपी नेताओं की बेटियों की शादी पर सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के बड़े नेताओं की बेटियों ने मुसलमानों से शादी की है. वो लव जिहाद नहीं है ? छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े नेता की बेटी पता नहीं कहा है ? उनसे पूछो भला, वो लव जिहाद नहीं है! इनकी बेटियां करें तो लव और दूसरे करें तो जिहाद. इसके आगे सीएम भूपेश बघेल ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी क्यों उनको रोकने की कोशिश नहीं कर रही ? आपको केवल राजनीतिक रोटी सेंकना है. अपने दामादों को बड़े बड़े मंत्री- सांसद बना के रखते है सब. दूसरे के लिए दूसरा कानून.
बेमेतरा हिंसा के बाद अबतक 3 लोगों की मौत
गौरतलब है कि इसी महीने बीते 8 अप्रैल को बेमेतरा के बिरनपुर गांव में दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प हुई है. इसमें एक 22 साल के युवक भुनेश्वर साहू की हत्या हुई है. इसके बाद गांव में अभी दोनों पक्षों में तनावपूर्ण हालत है. इसलिए पूरे गांव में पुलिस फोर्स तैनात किया गया है. वहीं मंगलवार को गांव के बाहर दो और लोगों की बॉडी मिली है. ये बॉडी गांव के रहने वाले पिता पुत्र रहीम मोहम्मद और ईदुल मोहम्मद का है. इस मामले को देखते हुए प्रशासन ने पूरे इलाके में धारा 144 लागू कर दी है.
ये भी पढ़ें :- Chhattisgarh Politics: 'उनकी बेटियां करें तो लव और दूसरे करें तो जिहाद' सीएम भूपेश बघेल का बीजेपी पर निशाना