Raipur LPG Price Hike: देश में आम जनता पेट्रोल डीजल की महंगाई से जूझ रही है. इसके बाद अब बुधवार को घरेलू गैस के दाम बढ़ जाने से आम जनता को एक और बढ़ा झटका लगा है. देशभर में घरेलू गैस सिलेंडर के दाम 50 रुपए बढ़े दिये गये हैं. इससे देशभर के कई राज्यों में गैस के दाम एक हजार से पार हो गया है. इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ की बात करें तो यहां दाम बढ़कर 1124 रुपए हो गया है.


जानें क्या कहती हैं छत्तीसगढ़ में गैस एजेंसियां?


दरअसल बुधवार सुबह  महंगाई के झटके के साथ शुरू हुई है. देशभर में घरेलू रसोई गैस 14.2 किलो के सिलेंडर के दाम 50 रुपए बढ़ाए गए है. इससे छत्तीसगढ़ में पहले 1074 रुपए का सिलेंडर अब 1124 रुपए हो गया है. यानी देश के कई राज्यों से ज्यादा महंगा गैस सिलेंडर छत्तीसगढ़ में बिक रहा है. यहां के आम जनता को एक सिलेंडर के लिए ज्यादा पैसे देने पड़ रहे है.


रायपुर के गैस एजेंसियों ने बताया कि पिछले बार घरेलू रसोई गैस के दाम नहीं बढ़ाए गए थे. लेकिन इस बार 50 रुपए बढ़ाया गया है जिससे एक सिलेंडर के दाम 1124 रुपए हो गया है और यही दाम राज्य के सभी जिलों में भी है.


लगाया मनमानी करने का आरोप


रायपुर के संतोषी नगर निवासी राहुल ने आज ही अपने घर के लिए गैस भरवाया है. उसने बताया कि दो दिन पहले जब दाम 1074 रुपए था तब गैस के लिए पर्ची कट गई थी. लेकिन आज गैस एजेंसी बढ़े हुए दाम में 50 रुपए अतिरिक्त लेकर गैस दे रहा है. महंगाई की मार तो झेल ही रहे हैं इन गैस एजेंसियों की मनमानी से भी हम परेशान हो रहे हैं. आगे राहुल ने केंद्र सरकार से मांग है कि गैस के दाम कम कर राहत दी जाए. 


कांग्रेस ने केंद्र सरकार साधा निशाना


बढ़े रसोई गैस के दाम पर छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने केंद्र सरकार निशाना साधा है. कांग्रेस के संचार विभाग अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने आरोप लगाते हुए कहा कि रसोई गैस के दाम में 50 रुपए की बढ़ोतरी जनता के साथ अन्याय है.  उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधा. केंद्र सरकार ने  रसोई गैस में लगभग 250 गुना की बढ़ोतरी की है. पिछले 2 महीने में रसोई गैस के दाम में 150 रुपए की वृद्धि हो चुकी है. जो रसोई गैस 400 रुपए में मिलती थी वो अब गैस लगभग साढ़े ग्यारह सौ रुपए हो जाएगी. 


ये भी पढ़ें-


Chhattisgarh News: आयकर छापे के बाद सरकार को घेरने की तैयारी, पूर्व सीएम रमन सिंह ने मांगा CM Bhupesh का इस्तीफा


Raipur News: रायपुर में स्कूल सफाईकर्मियों का जोरदार प्रदर्शन, अपनी मांगों को लेकर नेशनल हाइवे किया जाम