Lumpy Virus in Bastar: छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में लंपी वायरस मवेशियों के लिए जानलेवा साबित हो रहा है. इस वायरस के प्रकोप से बस्तर संभाग में मवेशियों की लगातार मौत हो रही है, जिससे मवेशी मालिकों को चिंता सताने लगी है. मवेशी मालिक इन मौतों को लेकर लंपी वायरस की रोकथाम के लिए पशु चिकित्सा विभाग और जिला प्रशासन से ठोस कदम उठाने की मांग कर रहे हैं.
वायरस का प्रकोप बढ़ने पर भी नहीं बंद किए गए हैं बाजार
लंपी वायरस का प्रकोप बढ़ने के बावजूद जिले में लगने वाले कुछ पशु बाजारों को बंद नहीं किया गया है , जिसके चलते विश्व हिंदू परिषद के जिला प्रचार प्रमुख रोहन कुमार ने इन बाजारों को और ओडिशा से लाए जा रहे गौ वंश की खरीद- बिक्री पर रोक लगाने की मांग की है. उनका कहना है कि इन गौ वंश में वायरस ग्रसित पशु भी देखे गए हैं जो चिंताजनक विषय है. ऐसे में पशु बाजार बंद होने के साथ अन्य राज्यों से बस्तर लाए जा रहे मवेशियों का परिवहन भी बंद किया जाना चाहिए, लेकिन प्रशासन की ओर से इसे रोकने में कोई रुचि नहीं दिखाई जा रही है. पशु बाजार में गौ वंश का परिवहन बड़ी संख्या में किया जा रहा है.
लंपी वायरस की रिपोर्ट 4 महीने से है पेंडिंग
पशु चिकित्सा विभाग के संयुक्त संचालक डी.के नेताम ने बताया कि लंपी वायरस को लेकर विभाग पूरी तरह से सतर्क है. लगातार पशुओं की मौत की संख्या दर्ज की जा रही है, लेकिन इन मवेशियों की लंपी वायरस से मौत हुई है इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है, क्योंकि बीते 4 महीने से बस्तर जिले से भेजी गई रिपोर्ट पेंडिंग पड़ी हुई है. इसके बावजूद वायरस की रोकथाम के लिए पूरी तरह से सतर्कता बरती जा रही है. बस्तर कलेक्टर ने जिले में लगने वाले पशु बाजारों को बंद करने के निर्देश जारी किए हैं, जिसका पालन किया जाएगा और अस्थाई रूप से पशु बाजारों को बंद किया जाएगा.
चेक पोस्ट बनाकर मवेशियों के परिवहन पर रखी जाएगी नजर
इसके अलावा संभाग के सीमावर्ती इलाकों में भी चेक पोस्ट बनाया जाएगा, जहां पशु चिकित्सा विभाग के कर्मचारी तैनात रहेंगे और मवेशियों के परिवहन पर खास नजर रखकर मौके पर ही मवेशियों की पूरी जांच करेंगे और मवेशियों के वैक्सीनेशन की भी जानकारी मालिकों से लेंगे. इन कर्मचारियों को जल्द ही तैनात किया जाएगा, इसके अलावा मवेशी मालिकों को भी पूरी तरह से अपने मवेशियों को लेकर सतर्कता बरतने को कहा गया है. लंपी वायरस का किसी तरह का लक्षण दिखने पर तुरंत पशु विभाग को इसकी जानकारी देने को कहा गया है. संयुक्त संचालक डी.के नेताम ने कहा कि विभाग इस वायरस से रोकथाम के लिए पूरी कोशिश कर रहा है, साथ ही संभाग स्तर पर बैठक कर सतर्कता बरतने को भी कहा गया है.
ये भी पढ़ें :- Chhattisgarh Corona Update: छत्तीसगढ़ में पैर पसार रहा कोरोना, 24 घंटे में 3 की मौत, एक्टिव केस की संख्या भी बढ़ी