Exhibition Of Military Weapons: छत्तीसगढ़ की साय सरकार रायपुर में सैन्य हथियारों की प्रदर्शनी लगाने जा रही है. सैन्य हथियारों की प्रदर्शनी का आयोजन अक्तूबर माह में होगा. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (Vishnu Deo Sai) ने कहा है कि छत्तीसगढ़ में पहली बार आयोजित होने जा रही सैन्य प्रदर्शनी युवाओं के लिए सुनहरा मौका है. सैन्य प्रदर्शनी से युवाओं को राष्ट्रभक्ति और सेना में जाने की प्रेरणा मिलेगी. उन्होंने घोषणा करते हुए काफी खुशी जताई. 


मुख्यमंत्री साय ने जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा की है. उन्होंने कहा, "मुझे घोषणा करते हुए बहुत प्रसन्नता हो रही है कि राज्य सरकार की पहल पर भारतीय सेना राजधानी रायपुर में पहली बार हथियारों और सैनिक कौशल की प्रस्तुति करने जा रही है. इस प्रकार की सैन्य प्रस्तुति छत्तीसगढ़ में पहली बार आयोजित की जाएगी. हमारे प्रदेश के युवाओं को सेना के बारे में जानने और  सैनिकों के सैन्य कौशल को देखने समझने का सुनहरा अवसर प्राप्त होगा, साथ ही राष्ट्रभक्ति और सैन्य सेवा में जाने की प्रेरणा मिलेगी. 






भारतीय सेना की तरफ से लगेगी हथियारों की प्रदर्शनी


बता दें कि भारतीय सेना हमेशा शिक्षा, कौशल विकास, उज्जवल कल के लिए प्रेरित करने का काम करती है. इसी जज्बे  के तहत हथियारों की प्रदर्शनी का रायपुर में आयोजन किया गया है. मुख्यमंत्री साय की घोषणा से युवाओं का उत्साह और बढ़ गया है. 


ये भी पढ़ें-


Independence Day 2024: डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने जगदलपुर में किया ध्वजारोहण, नक्सलियों को दिया शांति वार्ता का न्योता