Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के बस्तर में हवाई सेवा शुरू हुए सालों बीत गए हैं और अब बस्तर देश के अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से भी सीधे जुड़ चुका है. इस हवाई अड्डे से यात्री हर रोज अन्य बड़े शहरों के अलावा विदेश यात्रा पर भी जा रहे हैं. हालांकि यहां की जनता के लिए यात्रा करने के लिए एक बड़ी परेशानी बनी हुई है. क्योंकि बस्तर वासियों का पासपोर्ट ऑफिस का इंतजार अभी भी खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है, यहां पर हर महीने सैकड़ों की संख्या में पासपोर्ट के लिए आवेदन किया जाता है. इस दौरान लोगों को पासपोर्ट पाने के लिए राजधानी रायपुर 300 किलोमीटर तक जाना पड़ता है.


बस्तर जिला मुख्यालय जगदलपुर में पासपोर्ट ऑफिस खोलने की कवायद साल 2019 में शुरू की गई थी लेकिन 4 साल बीतने के बाद भी अब तक बस्तर में पासपोर्ट कार्यालय नहीं खुल सका है. इससे बस्तर वासियों में इसको लेकर काफी नाराजगी देखी जा रही है. पासपोर्ट ऑफिस न खुलने पर बस्तर के व्यापारी संघ के पदाधिकारी और चेंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष किशोर पारख का कहना है कि 4 साल पहले जगदलपुर शहर में पासपोर्ट ऑफिस खोलने की बात कही गई थी और इससे उम्मीद जगी थी. अगर बस्तर में पासपोर्ट ऑफिस खुल सकेगा तो बस्तर वासियों को पासपोर्ट बनाने के लिए राजधानी रायपुर 300 किलोमीटर की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी. हैरानी की बात ये है कि प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद और कांग्रेस के घोषणा के बाद भी अब तक पासपोर्ट कार्यालय नहीं खुल सका है.


साल 2019 में घोषणा के बाद प्रशासन द्वारा इसके लिए स्थान चयन कर दो कर्मचारियों की नियुक्ति भी कर दी गयी थी. फिर करोना काल के बाद ऑफिस खोलने की तैयारी पूरी तरह से सुस्त पड़ गई है. वहीं बस्तर के स्थानीय व्यापारी अनिल लुक्कड़ ने कहा कि बस्तर संभाग से पासपोर्ट के लिए हर महीने सैकड़ों की संख्या में आवेदन किया जाता है और आवेदन के बाद राजधानी रायपुर वेरिफिकेशन के लिए जाना होता है. जगदलपुर शहर में पासपोर्ट कार्यालय खुल जाने से समय के साथ पैसे की भी बचत हो सकेगी. वहीं स्थानीय व्यवसायी कमल चांडक का कहना है कि कोरोनाकाल  के बाद अब सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू हो चुकी है और बस्तर के कई लोग अभी भी पासपोर्ट के अभाव में देश के बाहर नहीं जा पा रहे हैं, ऐसी सुविधाओं को लेकर बस्तर के जनप्रतिनिधियों को भी पहल करनी चाहिए. 


Chhattisgarh News: मलेरिया नियंत्रण के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने किया सबसे बेहतर काम, अब केन्द्र सरकार करेगी सम्मानित


इस पूरे मामले में बस्तर कलेक्टर रजत बंसल का कहना है कि बस्तर वासियों को हवाई सेवा से जोड़ने के लिए और इसका पूरा लाभ मिलने के लिए प्रशासन द्वारा पूरी कोशिश की जा रही है. वहां के लिए जगह चयनित कर 2 स्टाफ की भर्ती भी की गई है, लेकिन पिछले 2 साल से कोरोनाकाल की वजह से पासपोर्ट कार्यालय का सेटअप नहीं हो पाया है. इसे जल्द से जल्द सेटअप करने का कार्य प्रशासन के द्वारा किया जा रहा है.


Chhattisgarh News: केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने 'रेडी टू ईट' पोषण अभियान बंद होने पर उठाए सवाल, चीफ सेकेट्री से की बात