Mahadev Betting App Case: महादेव बेटिंग एप मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED)की चार्जशीट में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का नाम सामने आने के बाद उनकी दिक्कतें बढ़ सकती हैं. ईडी के एक  इलेक्ट्रॉनिक हाथ एविडेंस लगा है. इसके बाद माना जा रहा है कि महादेव बेटिंग एप मामले में भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) को ईडी जल्द समन भेज सकती है. दरअसल, असीम दास के मोबाइल आईफोन 12 से ईडी को एक 29 सेकंड का रिकार्डेड ऑडियो मेसेज मिला है.


ये मेसेज दुबई में बैठे शुभम सोनी ने असीम को भेजा था. यही इलेक्ट्रॉनिक एविडेंस छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मुश्किलें बढ़ा सकता है. वॉइस नोट के जरिये भेजे गए इस ऑडियो मेसेज में शुभम सोनी असीम से कह रहा है "भाई तू एक काम कर अभी तू इंडिया निकल मुझे वहां से पैसे  के लिए कॉल और मेसेज आ रहे हैं. मैं तुझे वहां पर रायपुर के ब्रांच से आठ- दस करोड़ दिलवा रहा हूं, तू उसे भूपेश बघेल के पास छुड़वा देना."


ED कर रही भूपेश बघेल को समन भेजने की तैयारी
बता दें ईडी द्वारा गिरफ्तार आरोपी असीम और दुबई में बैठे महादेव एप के तथाकथित आरोपी शुभम सोनी के बीच का ये ऑडियो नोट ईडी ने असीम के मोबाइल फोन में व्हाट्सएप चैट से बरामद किया है. इसी व्हाट्सएप चैट के ऑडियो नोट और शुभम सोनी के मीडिया में जारी की गई उसकी वीडियो क्लिप में दिए गए उसके बयानों के आधार पर ईडी जल्द तत्कालीन एसपी प्रशांत अग्रवाल और सीएम भूपेश बघेल को समन भेजने की तैयारी कर रही है.


ईडी की जांच के मुताबिक, इस केस में अब तक छह लोगों की गिरफ्तारी हुई है. इसमें दो सगे भाई सुनील दम्मानी, अनिल दम्मानी, छत्तीसगढ़ पुलिस का एसआई चंद्रभूषण वर्मा, एक कॉन्सटेबल भीम सिंह ,कूरियर का काम करने वाला असीम दास और सतीश चंद्राकर शामिल हैं. गौरतलब है कि महादेव बेटिंग ऐप को दुबई में बैठकर छत्तीसगढ़ के भिलाई के रहने वाले सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल ऑपरेट करते थे. ये दोनों महादेव बेटिंग ऐप के प्रमोटर भी हैं. 


ये भी पढ़ें- Mahadev Betting App: ईडी की चार्जशीट में भूपेश बघेल का आया नाम, शहजाद पूनावाला ने कांग्रेस को घेरा, बोले- ‘पार्टी की जहां पर भी सरकारें..’