Mahadev Betting App: ED की रडार पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल? चार्जशीट में नाम आने के बाद खड़ी हो सकती है ये मुश्किल
ED Summon to Bhupesh Baghel: ईडी की चार्जशीट में नाम आने के बाद से भूपेश बघेल को पूछताछ के लिए तलब किया जा सकता है. हालांकि, पूर्व सीएम का कहना है कि उन्होंने गलत नहीं किया, उन्हें फंसाया जा रहा है.
![Mahadev Betting App: ED की रडार पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल? चार्जशीट में नाम आने के बाद खड़ी हो सकती है ये मुश्किल Mahadev Betting App Congress Bhupesh Baghel Name in Charge Sheet ED May Send Summon Soon Mahadev Betting App: ED की रडार पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल? चार्जशीट में नाम आने के बाद खड़ी हो सकती है ये मुश्किल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/08/5380a491399f99f3c9b366199aefc0181704676696527584_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bhupesh Baghel Accused in Mahadev Betting App Case: सट्टेबाजी के लिए कुख्यात महादेव बेटिंग एप घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने भूपेश बघेल को भी अपनी चार्जशीट में दाखिल किया है. अपनी दूसरी चार्जशीट में सूत्रों के हवाले से ईडी ने भूपेश बघेल को आरोपी पाया है और जल्द ही पूछताछ के लिए उन्हें समन भेज सकती है. ऐसे में ईडी द्वारा तलब किए जाने को लेकर भूपेश बघेल की मुसीबत बढ़ सकती है.
जानकारी के लिए बता दें कि ईडी की चार्जशीट में नाम आने के बाद भूपेश बघेल ने इसे 'राजनीतिक साजिश' करार देते हुए प्रवर्तन निदेशालय पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने ईडी को 'राजनीतिक आकाओं' द्वारा बनाई गई एजेंसी बताया है.
महादेव सट्टा एप मामले में ईडी की चार्जशीट में अपना नाम आने के बाद भूपेश बघेल की प्रतिक्रिया सामने आई. मुख्य आरोपियों में से एक असीम जैन ने अपने लिखित बयान में यह आरोप लगाया था कि विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस नेता और उस समय के मुख्यमंत्री रहे भूपेश बघेल को कई करोड़ रुपये पहुंचाए गए थे. आरोपी के इस बयान से भूपेश बघेल के घोटाले में संलिप्त होने की चर्चा तेज हो गई.
भूपेश बघेल क आरोप- दबाव में आकर अपने बयान से पलटा आरोपी
वहीं, पूर्व सीएम ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी. उन्होंने कहा कि चुनावों से पहले यह 'राजनीतक साजिश' के अलावा और कुछ नहीं है. बघेल का दावा है कि आरोपी असीम दास ने यह भी कहा था कि उसे धोखा दिया गया था. उसने कभी किसी नेता को पैसे नहीं दिए थे. हालांकि, अब वह अपने बयान से पलट रहा है. वह ऐसा किसके दबाव में आकर कर रहा है, यह जांच का विषय है.
यह भी पढ़ें: Chhattisgarh: नक्सलियों के साथ क्रॉस फायरिंग में मासूम की मौत, बीजापुर विधायक के नेतृत्व में कांग्रेस ने गठित की जांच कमेटी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)