Chhattisgarh News: महादेव सट्टा ऐप मामले का मुख्य आरोपी सौरभ चंद्राकर को दुबई में नजरबंद रखने के बाद से ही दुबई से छत्तीसगढ़ के दुर्ग तक हलचल तेज हो गई है. सूत्रों के मुताबिक दुबई पुलिस ने सौरभ चंद्राकर को फिलहाल दुबई में नजरबंद है. वहीं महादेव ऐप के सौरभ के खिलाफ इंटरपोल ने रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया हुआ है. माना जा रहा है कि जल्द सौरभ चंद्राकर के प्रत्यर्पण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.


दुर्ग पुलिस ने NSA के आरोपी को पकड़ा


दूसरी ओर छत्तीसगढ़ की दुर्ग पुलिस ने NSA सहित 17 मामलों में फरार आरोपी दीपक सिंह उर्फ दीपक नेपाली गिरफ्तार किया है. इसके ऊपर लूट, डकैती, अपहरण, हाफ मर्डर और महादेव सट्टा जैसे गंभीर धाराओं में अलग-अलग थानों में अपराध दर्ज हैं. इस आरोपी से महादेव सट्टा ऐप के मामले में लगातार पूछताछ जारी है. पूछताछ में इससे कई सुराग मिलने की संभावना है. 


सूत्रों के मुताबिक इसमें छत्तीसगढ़ के दुर्ग, रायपुर और बिलासपुर जिले के पुलिस के कुछ अधिकारी और सिपाही भी इसमें संलिप्त हो सकते है. दुबई में सौरभ चंद्राकर और दो प्रोमोटर्स पर प्रतिबंध लगाया गया है. दुबई के अधिकारी उस पर निगरानी रख रहे हैं और भारतीय अधिकारियों के उसके प्रत्यर्पण की प्रक्रिया शुरू करने का इंतजार कर रहे हैं. महादेव बेटिंग ऐप ऑनलाइन सट्टेबाजी के लिए बनाया ऐप है इस पर यूजर्स पोकर, कार्ड गेम्स नाम से लाइव गेम खेलते थे. ऐप के जरिए क्रिकेट, बैडमिंटन, टेनिस, फुटबॉल जैसे खेलों और चुनावों में अवैध सट्टेबाजी भी की जाती थी. अवैध सट्टे के नटवर्क के जरिए इस ऐप का जाल तेजी से फैला और सबसे ज्यादा खाते छत्तीसगढ़ में खुले जिनसे करोड़ों रुपए के ट्रांजेक्शन होते थे और यहीं पूरा नेटवर्क फैलता गया. इस ऐप से धोखाधड़ी के लिए एक पूरा खाका बनाया गया था. हालांकि अब ईडी के साथ छत्तीसगढ़ पुलिस भी पूरे मामले की जांच कर रही है.


वही अब प्रदेश में सरकार बदलने के बाद से ही महादेव सट्टा ऐप के जुड़े हुए लोगों पर कार्यवाही तेज हो गई है. बीजेपी के प्रवक्ता गौरीशंकर श्रीवास का कहना है कि चुनाव के पहले हमने प्रदेश की जनता से वादा किया था कि महादेव सट्टा ऐप से जुड़े लोगों पर सख्त कार्यवाही होगी, जिन लोगों ने प्रदेश को बर्बाद करने की कोशिश की थी उन्हें बख्शा नहीं जाएगा. नजरबंद किए गए लोगों को जब छत्तीसगढ़ लाया जाएगा तो कई परते खुलेंगे, कई कांग्रेसी नेता और आईएएस आईपीएस अधिकारियों जो लोग सिंडीकेट बनाकर काम किया सारे राज का खुलासा होगा कोई दोषी बख्शा नहीं जायेगा. वही सरकार के कैबिनेट मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने भी कहा है कि जो सट्टे बाज है गलत काम करने वाले लोग है जिन्हे पूर्व सरकार का संरक्षण प्राप्त था किसी को बख्शा नहीं जाएगा अब समझ जाना चाहिए की महादेव ऐप से जुड़े एक एक की पहचान कर जेल में डाला जाएगा.


दुर्ग शहर एडिशनल एसपी अभिषेक जहां का कहना है कि दुर्ग पुलिस ने लूट, डकैती, अपहरण, हाफ मर्डर जैसे कई गंभीर मामलों में फरार व जिसके ऊपर NSA लगा हुआ था उसे दीपक सिंह उर्फ दीपक नेपाली को गिरफ्तार किया गया है. यह आरोपी महादेव ऑनलाइन गेमिंग ऐप में भी शामिल है. दीपक नेपाली से अभी पुलिस पूछताछ कर रही है पूछताछ में और भी कई बड़ी जानकारियां मिल सकती है. इधर सौरभ चंद्राकर के दुबई में नजरबंद किये जाने के सवाल पर एडिशनल एसपी शहर अभिषेक झा ने कहा कि इससे जुड़े सभी लोगों पर प्रक्रिया अनुसार कार्यवाही की जाएगी. 


ये भी पढ़ें: New Year 2024: सीएम साय के निर्देश पर DGP ने की हाई लेवल मीटिंग, नए साल के जश्न पर दिए निर्देश