Mahadev Gaming App Case: ऑनलाइन महादेव गेमिंग एप (Mahadev Gaming App) मामले में बॉलीवुड के सितारे ईडी के रडार में आ गए हैं. ईडी (ED) ने इसी मामले से जुड़े कई बॉलीवुड सिलेब्रटियों को पूछताछ के लिए बुलाया है. दरअसल ऑनलाइन गेमिंग महादेव एप उस समय चर्चा में आया जब दुर्ग (Durg) के मौजूदा एसपी अभिषेक पल्लव ने इस ऑनलाइन गेमिंग एप के कुछ लोगों को गिरफ्तार किया. उसके बाद इस मामले में एफआईआर भी दर्ज की गई.  


धीरे-धीरे दुर्ग पुलिस ने महादेव ऐप से जुड़े कई लोगों को गिरफ्तार किया और कई बड़े-बड़े खुलासे करते गई. धीरे-धीरे इस ऑनलाइन गेमिंग एप के लोग अन्य राज्यों से भी गिरफ्तार होते गए. फिर एक नाम सामने आया. वो नाम था सौरभ चंद्राकर और रवि उत्पल यह दोनों शख्स वही हैं, जो इसे ऑनलाइन गेमिंग महादेव एप का संचालन करते हैं. इस ऑनलाइन गेमिंग एप को आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है, लेकिन इसके लिए आपको यूजर आईडी और पासवर्ड लेना पड़ेगा जो इस महादेव एप से जुड़े लोगों के पास होता है.


हजारों रुपये में बेचा जाता है आईडी और पासवर्ड
इसे कई हजारों रुपये में बेचा जाता है. आईडी मिलने के बाद उस एप के जरिए ऑनलाइन सट्टे का कारोबार किया जाता है. इतना ही नहीं ऑनलाइन सट्टा गेमिंग के जरिए हार-जीत का जो भी पैसा होता है, उसका बैंक खातों के जरिए या ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के जरिए अदान-प्रदान किया जाता है. पुलिस ने इस मामले में एक ऐसी कड़ी का भी खुलासा किया है, जिसमें कई सारे बैंक के पासबुक मिले थे. इन बैंक पासबुकों का इस्तेमाल ऑनलाइन गेमिंग एप के लोग सट्टे के रुपयों का ट्रांजैक्शन करने के लिए करते हैं. जानकारी में यह बात सामने आई है कि यह लोग भोले भाले लोगों को यह कहते हैं कि हम आपको 10000 देंगे और आपका खाता हम खुलवा देंगे.


ये लोग लोगों से आपको कुछ करना नहीं है बस खाता आपके नाम से खोलना है और आप 10000 ले लीजिए. उसके बाद जिस व्यक्ति के नाम से बैंक खाता खुला है, उसका पासबुक और एटीएम ये लोग रख लेते हैं और इस बैंक खाते के जरिए सट्टे के अवैध पैसे का आदान-प्रदान करते हैं. इस एप संचालक सौरभ चंद्राकर का हाल ही में यूएई में शादी का वीडियो वायरल हुआ था. इसके बाद से ही ईडी के रडार पर बॉलीवुड के कई सितारे आ गए थे. 


इन सितारों को जारी किया गया समन
ईडी का मानना है कि इन बॉलीवुड सितारों को सौरभ चंद्राकर के शादी में प्रोग्राम करने के लिए जो पैसे दिए गए थे, वह बड़े कैश में दिए गए थे. जिसके लेनदेन का कोई पुख्ता दस्तावेज नहीं है. इसी मामले से जुड़े लोगों को ईडी ने समन जारी किया है, ताकि उनसे पूछताछ की जा सके. जिन सेलिब्रिटियों के नाम सामने आए हैं, उनमें रणबीर कपूर, श्रद्धा कपूर, कपिल शर्मा, हुमा कुरैशी, हिना खान के नाम शामिल है. इन सभी सितारों को छत्तीसगढ़ के रायपुर स्थित ईडी दफ्तर में पेश होने का समन जारी किया गया है. 


Chhattisgarh Election 2023: बीजेपी की दावेदारों की वायरल लिस्ट पर बवाल, नाराज कार्यकर्ता बोले- पैराशूट लैंडिंग गलत