Mahasamund Accident: महासमुंद जिले में झंडा फहराने के दौरान दो छात्राएं हाईटेंशन तार की चपेट में आ गईं. हादसे में एक छात्रा की मौत हो गई जबकि दूसरी छात्रा झुलस गई. करंट की चपेट में आकर घायल हुई छात्रा का अस्पताल में इलाज जारी है. हादसे के बाद गांव में शोक की लहर है. जिला कलेक्टर ने छात्रावास अधीक्षिका ऐश्वर्या साहू को निलंबित कर मामले में जांच के आदेश दिए हैं.


दरअसल, गणतंत्र दिवस पर जिले के पटेवा प्री मैट्रिक अनुसूचित जनजाति कन्या छात्रावास में समारोह आयोजित किया गया था. छात्रावास कैंपस के अन्दर से ही हाईटेंशन का तार गुजरा है. आज झंडा उतारने के दौरान दोनों छात्राएं चपेट में आ गईं.


तिरंगा फहराने के दौरान दर्दनाक हादसा


हादसे में कक्षा 9वीं की छात्रा किरण दीवान की मौके पर मौत हो गई है और 10वीं की छात्रा काजल चौहान झुलस गई. घायल छात्रा को उप स्वास्थ्य केन्द्र पटेवा में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों ने छात्रा की स्थति को खतरे से बाहर बताया है. इधर, मामले की जानकारी लगते ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छात्रा की मौत को गंभीरता से लेते हुए छात्रावास अधीक्षिका को तत्काल निलंबित करने के निर्देश दिए.


उन्होंने घटना में मृत छात्रा के परिजनों को 4 लाख रुपये और छत्तीसगढ़ छात्र दुर्घटना बीमा योजना के तहत भी एक लाख रु की राशि तत्काल देने को कहा. मुख्यमंत्री ने हादसे में घायल एक अन्य छात्रा को बेहतर इलाज उपलब्ध कराने की भी हिदायत अधिकारियों को जारी किए हैं. 


Rajpath पर दिखी देश की ताकत और संस्कृति, 1971 के युद्ध में पाकिस्तान की धज्जियां उड़ाने वाले टैंक और तोप भी पहुंचे


UP Election 2022: जाट नेताओं ने अमित शाह के सामने रखीं ये 2 मांगे, BJP ने जयंत चौधरी को दिया ये बड़ा ऑफर