Mahasamund Murder Case: नाच गाने के विवाद में बाराती की लाठी डंडे से पीट पीटकर हत्या, 2 गिरफ्तार, तीसरे की तलाश
Murder Case: महासमुंद में नाचने गाने का विवाद इतना बढ़ा कि एक बाराती की लाठी डंडे से पीट पीटकर हत्या कर दी गई. मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है और तीसरे हमलावर की तलाश जारी है.
Murder Case in Mahasamund: छत्तीसगढ़ के महासमुंद में एक बाराती की लाठी डंडे से पीट पीटकर हत्या कर दी गई. मामले में पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है. दो आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं और तीसरा आरोपी फरार है. घटना सरायपाली थाना क्षेत्र के छिबर्रा की है. ग्राम लमकेनी से आशीष साहू नामक युवक की बारात सरायपाली थानाक्षेत्र के ग्राम छिबर्रा में आई थी. बारात में आए सभी बाराती रात के वक्त नाच गा रहे थे. इसी दौरान छिबर्रा गांव के तीन युवकों का विवाद बाराती राजकुमार सिदार से हो गया.
बाराती की पीट-पीटकर हत्या
कुछ देर तक दोनों पक्षों में सिर्फ बहस तकरार का सिलसिला जारी रहा. लेकिन देखते ही देखने विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों तरफ से जबरदस्त मारपीट शुरू हो गई. गांव के तीनों युवकों ने बाराती राजकुमार पर बैट, लाठी और डंडों से जानलेवा हमला कर दिया. पिटाई से राजकुमार बुरी तरह घायल हो गया और दर्द से कराहने लगा. हमले में राजकुमार के सिर पर भी गंभीर चोंट आ गई और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया.
घटना की जानकारी जैसे ही अन्य बारातियों को लगी तो तत्काल पुलिस को सूचित किया गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने हमला करने वाले तीनों आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया और तीन में से दो आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया. तीसरा हमलावर अभी फरार है. पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है.
2 गिरफ्तार, तीसरे की तलाश
सरायपाली थाना प्रभारी ने बताया कि लमकेली गांव से बारात गई थी. म्यूजिक पर नाचने के दौरान दो पक्षों में विवाद हुआ. विवाद इतना बढ़ा कि तीन लड़कों ने मिलकर एक बाराती की पीट-पीटकर जान ले ली. मामले में आरोपियों के खिलाफ धारा 302 का अपराध कायम किया गया है. तीन में से दो आरोपी गिरफ्तार हैं और एक फरार आरोपी की खोजबीन की जा रही है.