Chhattisgarh: सनसनीखेज मामला, आश्रम में किशोरी के मुंह में जलती लकड़ी ठूंसा, संचालक समेत चार गिरफ्तार
Chhattisgarh: महासमुंद जिले में एक किशोरी पर अत्याचार के मामले में पुलिस ने एक आश्रम तीन सेवादारों समेत उसके प्रमुख को गिरफ्तार किया है.इन सेवादारों ने किशोरी के मुंह में जलती हुई लकड़ी ठूंस दी थी.
![Chhattisgarh: सनसनीखेज मामला, आश्रम में किशोरी के मुंह में जलती लकड़ी ठूंसा, संचालक समेत चार गिरफ्तार Mahasamund Burning wood was stuffed in the mouth of teenager in ashram four arrested including head Chhattisgarh: सनसनीखेज मामला, आश्रम में किशोरी के मुंह में जलती लकड़ी ठूंसा, संचालक समेत चार गिरफ्तार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/03/ac0378cfff85c84f32c5e83ed06c27831677864177714129_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mahasamund News: छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के एक आश्रम में कथित तौर पर 13 वर्षीय किशोरी की बेरहमी से पिटाई करने और उसके मुंह में जलती हुई लकड़ी डालने के आरोप में पुलिस ने तीन सेवादारों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने इसकी जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि इस मामले में आश्रम के संचालक को गिरफ्तार किया है.
जय गुरुदेव मानस आश्रम में किशोरी के साथ हुई अमानवीय हरकत
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के बागबहरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत पतेरापाली गांव स्थित जय गुरुदेव मानस आश्रम में बालिका से मारपीट करने और उसके मुंह में जलती लकड़ी ठूंसने के आरोप में पुलिस ने नरेश पटेल (28), भोजकुमार साहू (27) और राकेश दीवान (40) को गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने आश्रम संचालक रमेश सिंह ठाकुर को भी गिरफ्तार किया है.न्होंने बताया कि बालिका के परिजनों के मुताबिक घटना 24 फरवरी की है, लेकिन इस संबंध में पीड़िता के भाई ने 28 फरवरी को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि रायपुर जिले के अभनपुर क्षेत्र की रहने वाली पीड़िता मानसिक बीमारी से पीड़ित थी और 20 फरवरी को उसके परिजन झाड़-फूंक के इलाज के लिए आश्रम लाए थे. उन्होंने बताया कि बाद में बालिका के भाई ने उसे आश्रम में छोड़ दिया और घर लौट गया.
पुलिस से शिकायत नहीं करने की दी थी धमकी
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि 24 फरवरी को आश्रम में भोग लगाने को लेकर हुए विवाद में तीन सेवादार (स्वयंसेवक) पटेल, साहू और दीवान ने लड़की को बुरी तरह पीटा और तीनों ने उसके मुंह में जलती लकड़ी डाल दी. इस घटना में वह गंभीर रूप से झुलस गई. उन्होंने बताया कि जब घटना की जानकारी पीड़िता के परिजनों को मिली तो वे आश्रम पहुंचे. आरोपियों ने पीड़िता के परिवार को मामले की सूचना पुलिस को नहीं देने की धमकी दी थी. जब बालिका के परिजनों ने 28 फरवरी को शिकायत दर्ज कराई तब पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने तीन आरोपियों को हत्या का प्रयास समेत अन्य धाराओं के तहत गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने बताया कि आश्रम के संचालक ठाकुर जो वहां के प्रमुख गुरु भी हैं को साक्ष्य छुपाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें : -urguja Murder Case: जमीनी विवाद पर बेरहमी से किया था साथी का मर्डर, तीन कारोबारियों को उम्रकैद की सजा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)