Mahasamund News: चंडी मंदिर से सोना-चांदी और दान पेटी में रखें लाखों रुपए लेकर चोर फरार, ये सबूत लेकर पुलिस पड़ी पीछे
बीती रात दो चोरों ने मंदिर में स्थित माता चंडी के सोने की बिंदिया, दर्जनभर चांदी के मुकुट और मंदिर में रखें चार दान पेटी का ताला तोड़कर लाखों रुपए लेकर फरार हो गए.
Mahasamund News: छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के सुप्रसिद्ध घुंचापाली चंडी मंदिर में चोरी का मामला सामने आया है. जहां चोर मंदिर से माता की सोने की बिंदिया, दर्जनों चांदी के मुकुट और दान पेटी में रखें लाखों रुपए लेकर फरार हो गए हैं. इस चोरी की वारदात की पूरी घटना मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पुलिस सीसीटीवी कैमरे के आधार पर चोरों की तलाश में जुट गई.
पुलिस कर रही है जांच
पूरा मामला बागबाहरा थाना क्षेत्र के घुंचापाली गांव में स्थित चंडी मंदिर का है. यहां बीती रात दो चोरों ने मंदिर में स्थित माता चंडी के सोने की बिंदिया, दर्जनभर चांदी के मुकुट और मंदिर में रखें चार दान पेटी का ताला तोड़कर लाखों रुपए लेकर फरार हो गए. इस घटना की जानकारी बागबाहरा पुलिस को लगते ही वह मामले की जांच में जुट गई.
चोरी सीसीटीवी कैमरे में कैद
इस चोरी की वारदात की पूरी घटना चंडी मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. जिसमें 2 चोर दान पेटी का ताला तोड़ते हुए दिख रहे हैं. दोनों चोर अपने चेहरे पर गमछा बांधे हुए हैं ताकि उनकी पहचान न हो सके. चोर लगभग 2 से 3 मिनट तक दान पेटी का ताला तोड़ते नजर आ रहे हैं. इसके बाद दान पेटी से रुपए निकालकर एक बोरे में भर रहे हैं.
पुलिस चोरों की तलाश में जुटी
बागबाहरा पुलिस चोरी की घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर डॉग स्कॉट के साथ पहुंच गई है. मामले की जांच में जुड़ गई है. पुलिस मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे के वीडियो के आधार पर चोरों की तलाश कर रही है. अब तक चोर पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं.
ये भी पढ़ें:
Chhattisgarh News: निलंबित IPS अधिकारी जीपी सिंह जेल में रहेंगे या मिलेगी जमानत, आज होगा फैसला