महासमुंद में कर्ज से परेशान किसान ने पी लिया कीटनाशक, पूर्व विधायक ने सरकार से की मुआवजे की मांग
Farmer Suicide in CG: महासमुंद जिले में एक किसान ने कीटनाशक पीकर जान दे दी. परिजनों का आरोप है कि सूदखोर द्वारा लगातार परेशान किया जा रहा था.
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले से एक किसान द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि किसान पर 50 हजार रुपए का कर्ज था, जिसको लेकर सूदखोर द्वारा लगातार उसपर दवाब बनाया जा रहा था. इससे परेशान किसान ने कीटनाशक पीकर जान दे दी.
किसान की मौत से परिवार में मातम छाया हुआ है. वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने किसान का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.
किसान से दवाब से परेशान था किसान
पुलिस अधिकारी यूलेण्डर यार्क से मिली जानकारी के मुताबिक महासमुंद जिले के हरनादादर गांव में रहने वाले किसान बलिराम ठाकुर ने रविवार की शाम कीटनाशक पीकर आत्महत्या कर ली. परिजनों की तरफ से दी गई शिकायत में बताया गया है कि बलिराम ने किसी कारणवश गांव के ही सूदखोर 30 हजार रुपए कर्ज लिए थे.
किसान के पास पैसे न होने की वजह से धीरे-धीरे कर्ज बढ़ता गया और कर्जा 50 हजार रुपए हो गया. जिसके बाद सूदखोर उसे पैसे देने के लिए दवाब बना रहा था. जिससे किसान बलिराम मानसिक रूप से काफी परेशान था. रविवार शाम को उसने कीटनाशक पीकर आत्महत्या कर ली.
अस्पताल में इलाज के दौरान किसान की मौत
बलिराम ठाकुर के कीटनाशक पीने की जानकारी जब परिवार को हुई तो वो उसे तुरन्त अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां से उसे महासमुंद के मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मामले को लेकर पुलिस अधिकारी यूलेण्डर यार्क का कहना है कि किसान ने कीटनाशक का सेवन कर आत्महत्या की है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने और जांच के बाद ही पता चलेगा की आत्महत्या का कारण क्या है,फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है.
सरकार से मुआवजे की मांग
जानकारी के मुताबिक मृतक किसान के परिवार में एक बेटा और एक बेटी है. जिनकी शादी हो चुकी है. मृतक के पास ढाई एकड़ कृषि भूमि है. जिसपर वह खेती कर अपने परिवार का गुजर बसर करता था, इधर किसान की आत्महत्या की जानकारी मिलने के बाद प्रदेश की सियासत गरमा गई है. कांग्रेस के पूर्व विधायक ने राज्य सरकार से किसान के परिजनों को 5 लाख मुआवजा देने की मांग की है.
यह भी पढ़ें: खाना खाकर घूमने निकले दो भाई, सुबह पटरी पर मिले दोनों के कटे हुए शव, सुसाइड की वजह का अंदाजा नहीं