Mahasamund News: महासमुंद के लहंगर धान खरीदी केंद्र में घुसा हाथी, जानिए फिर क्या हुआ
Mahasamund News: महासमुंद के लहंगर धान खरीदी केंद्र में हाथी को देखकर भगदड़ मच गई. लोगों ने जंगली हाथी को भगाने की तरकीब सोची. उन्होंने कई तरह की आवाज निकाली लेकिन मस्ती में चूर हाथी मौके पर जमा रहा.
Mahasamund News: महासमुंद जिले के लहंगर धान खरीदी केंद्र में उस वक्त भगदड़ मच गई जब जंगल से निकलकर जंगली हाथी धान खरीदी केंद्र पहुंच गया. हाथी को देखकर लोग इधर-उधर भागने लगे. कुछ लोग तो धान से भरे बोरे के पहाड़ पर चढ़कर मदमस्त हाथी की चाल देखते रहे. हाथी को देखकर धान खरीदी केंद्र में अफरा तफरी का माहौल बन गया. लोगों ने जंगली हाथी को भगाने की तरकीब सोची. उन्होंने कई तरह की आवाज निकाली लेकिन मस्ती में चूर हाथी मौके पर जमा रहा.
धान खरीदी केंद्र में जंगली हाथी ने चखा धान का स्वाद
हाथी को खिसकता ना देख आखिरकार लोग धान के बोरे पर चढ़ गए. हालांकि इस दौरान लोग सतर्क और चौकन्ना भी दिखाई दिए. अचानक हाथी की नजर धान खरीदी केंद्र के एक बोरी धान पर गई. उसने धान का स्वाद चखना शुरू किया. एक तरफ लोग भगाने की कोशिश करते रहे तो दूसरी तरफ हाथी मस्ती में धान के चटखारे लेता रहा. भगाने की लाख कोशिश के बावजूद उसने धान का स्वाद लेना नहीं छोड़ा.
डर और आशंका के बीच लोगों ने बनाया वीडियो
डरे सहमे लोगों ने जंगली हाथी की हरकत को रिकॉर्ड करना शुरू किया. उन्होंने जेब से मोबाइल निकाल हाथी की मदमस्त अदा को कैमरे में कैद कर लिया. लोगों ने हाथी से लुत्फ उठाना नहीं छोड़ा. हाथी का धान खरीदी केंद्र में घुसना लोगों के बीच कौतूहल का विषय बना रहा. धान खरीदी केंद्र में हाथी के आ जाने से काम भी प्रभावित हुआ. हाथी के रुकने तक लोग काम छोड़कर मनोरंजन करते दिखाई दिए.
Omicron के खतरे के बीच जानें महाराष्ट्र में कब लगेगा Lockdown, स्वास्थ्य मंत्री ने दिया बड़ा बयान
Omicron Update: राजस्थान में 21 नए केस, राज्य में ओमिक्रोन के मामलों की संख्या बढ़कर हुई 43