Mahasamund Crime: फिल्म 'पुष्पा' की तर्ज पर तस्करी, कार की सीट से 62 किलो चांदी की ईंटें जब्त
महासमुंद में कार से 62 किलो चांदी पुलिस ने बरामद किया है. चांदी को तस्कर उत्तर प्रदेश ले जाने की फिराक में थे. पुलिस के मुताबिक तस्करी के तरीके ने पुष्पा की याद ताजा करा दी.
![Mahasamund Crime: फिल्म 'पुष्पा' की तर्ज पर तस्करी, कार की सीट से 62 किलो चांदी की ईंटें जब्त Mahasamund Silver Smuggling 62 KG silver worth RS 31 lakh seized from car film Pushpa in Mahasamund ANN Mahasamund Crime: फिल्म 'पुष्पा' की तर्ज पर तस्करी, कार की सीट से 62 किलो चांदी की ईंटें जब्त](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/27/cc860a8503c1bf083d154952ec30c9e01669544859148211_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Smuggling In Mahasamund: छत्तीसगढ़ के महासमुंद में साउथ इंडियन फिल्म 'पुष्पा' की तर्ज पर चांदी तस्करी का मामला उजागर हुआ है. तस्करों ने कार की सीट के नीचे स्पेशल चैंबर में 2 बोरी चांदी की ईंट छुपा रखी थी. महासमुंद पुलिस की सतर्कता के कारण तस्कर धर लिए गए. पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने प्रेस कांफ्रेंस कर तस्करी का खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि 11 नवंबर को सिंघोडा थाना क्षेत्र में अन्तर्राज्जीय चेक पोस्ट रेहटीखोल के पास पुलिस टीम संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी.
फिल्म 'पुष्पा' की तर्ज पर चांदी की तस्करी
पुलिस को ओड़िशा की तरफ से एक टोयोटा इंटोस कार MP 07 CG 5090 तेज रफ्तार से आती दिखाई दी. चेक पोस्ट के पास कार को रुकने का इशारा किया गया. कार में तीन लोग बैठे हुए मिले. संजय कुमार माहोर कार चला रहा था. ड्राइवर के बगल में राजकिशोर शर्मा और कार के पीछे की सीट पर लक्ष्मण प्रसाद अग्रवाल बैठे थे. कार सवार तीनों लोगों में एक ओड़िशा और दो उत्तर प्रदेश के निवासी हैं. पुलिस ने तीनों से पूछताछ की. पूछताछ में तीनों ने गोलमोल जवाब देने की कोशिश की.
कार की सीट में बनाया गया था स्पेशल चैंबर
गोलमोल जवाब देने से पुलिस का शक बढ़ गया और कार की तलाशी ली गई. तलाशी में कार से दो बोरी चांदी के ईंट बरामद हुए हैं. उड़ीसा से टोयोटा कार में 3 तस्कर 31 लाख रुपए से अधिक कीमत का 62 किलो चांदी के ईंट उत्तर प्रदेश ले जाने की फिराक में थे. तस्करों ने पुलिस को धूल झोंकने के पूरे इंतजाम कर लिए थे. कार की सीट में बने स्पेशल चैंबर को खुलवाने पर पुलिस की आंखें फटी की फटी रह गईं. पुलिस का कहना है कि तस्करी के तरीके ने फिल्म पुष्पा की याद ताजा करा दी.
Chhattisgarh News: पटवारी और तहसील ऑफिस के नहीं लगाने पड़ेंगे चक्कर, अब घर बैठे होंगे काम
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![एबीपी लाइव डेस्क](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/d86fbe67c8ffe87afeb3c4df161eb334.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)