Mahasuman Double Suicide News: छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में दो सगे भाइयों द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. दोनों भाइयों ने ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी. पुलिस ने दोनों के शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है. इसके साथ ही आत्महत्या के कारणों का पता लगाने के लिए जांच में जुट गई है. घटना के परिवार में मातम छाया हुआ है.


महासमुंद थाना प्रभारी अजय शंकर त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया कि शहर के वार्ड नंबर- 11 नयापारा निवासी 35 वर्षीय सुनील यादव केटरिंग का काम करता था. वहीं उसका छोटा भाई 22 वर्षीय आकाश यादव राजमिस्त्री का काम करता था. दोनों भाई रविवार देर शाम को खाना खाकर घूमने निकले थे. इसके बाद वो पूरी रात वापस नहीं आए. पुलिस को सुबह स्टेशन मास्टर और आसपास के लोगों से जानकारी मिली कि तितलागढ़ पैसेंजर से कटकर दोनों भाइयों की मौत हो गई. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तो दोनों भाइयों की पहचान की गई. 


आत्महत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी पुलिस
थाना प्रभारी अजय शंकर त्रिपाठी ने बताया कि प्रारंभिक जांच के दौरान उन्हें पता चला कि मृतक बड़े भाई सुनील यादव का हमेशा अपनी पत्नी के साथ विवाद होता था और जिससे वह काफी परेशान था. वही छोटे भाई की आत्महत्या के कारणों का अब तक कुछ पता नहीं चल सका है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और दोनों भाइयों की आत्महत्या के कारणो का पता लगा रही है.


परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
दो सगे भाईयों के आत्महत्या कर लेने से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतकों की मां ने बताया कि दोनों भाई खाना खाकर धूमने की बात कहकर घर से निकले थे. सुबह पता चला कि दोनों के शव रेलवे ट्रैक पर पड़े हुए हैं.


यह भी पढ़ें: प्रियंका गांधी की उम्मीदवारी पर भूपेश बघेल बोले, 'वायनाड ने मुश्किल समय में...'