‘गैर ब्राह्मण को व्यास मंच में बैठने का अधिकार नहीं, जाकर मुजरा करो’, कथा वाचक यामिनी साहू को मिली धमकी
Mahasamund News: महासमुंद में श्रीमद् भागवत कथा वाचक यामिनी साहू को मोबाइल पर धमकी मिली है. इसको लेकर यामिनी साहू ने एसपी से शिकायत की है. पुलिस ने उनके कार्यक्रम में सुरक्षा कर्मी तैनात कर दिए हैं.
![‘गैर ब्राह्मण को व्यास मंच में बैठने का अधिकार नहीं, जाकर मुजरा करो’, कथा वाचक यामिनी साहू को मिली धमकी Mahasamund Yamini Sahu received threats on phone in Mahasamund she complained to SP ANN ‘गैर ब्राह्मण को व्यास मंच में बैठने का अधिकार नहीं, जाकर मुजरा करो’, कथा वाचक यामिनी साहू को मिली धमकी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/22/aff3c4a05b18083f5f603b0eb826c016_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mahasamund: छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में श्रीमद् भागवत कथा वाचक और महिला साहू समाज की प्रदेश अध्यक्ष यामिनी साहू को मोबाइल पर धमकी मिली है. उन्हें कथा नहीं करने की चेतावनी दी जा रही है. इसको लेकर यामिनी साहू ने जिले के एसपी और गृह मंत्री को पत्र लिखकर शिकायत की है. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने उनके कार्यक्रम में सुरक्षा कर्मी तैनात कर दिए हैं.
'जाकर मुजरा करो'
दरअसल यामिनी साहू पिछले 10 वर्षों से श्रीमद् भागवत कथा वाचन कर रही हैं. यामिनी जिले के बागबाहरा की निवासी हैं. इसी महीने 27 मार्च को जिले के सिरगिटी गांव में कार्यक्रम का आयोजन होना है. लेकिन इससे पहले अज्ञात लोगों की धमकियों से यामिनी साहू डरी हुई हैं. उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि फोन पर धमकी दी जा रही है. कहा जा रहा है कि एक गैर ब्राह्मण को व्यास मंच पर बैठकर कथा कहने का अधिकार नहीं है. जाकर मुजरा करो. इसके अलावा यह तक कहा गया है कि अगर कार्यक्रम का आयोजन होता है तो कार्यक्रम में आकर मंच से उतारा जाएगा, अपमान किया जाएगा.
Bullet Train: भारत की पहली बुलेट ट्रेन का भिलाई से है गहरा नाता, जानें- क्या है कनेक्शन
पुलिस से की सुरक्षा की मांग
यामिनी साहू ने इस तरह के धमकियों को लेकर जिले के एसपी को शिकायत की है. जिन मोबाइल नंबरों से धमकी दी जा रही है उसे भी पुलिस को सौंपा गया है. कॉल रिकॉर्ड भी पुलिस को सौंप दी गई है. यामिनी साहू ने कहा कि उनकी बातों से मानसिक पीड़ा हुई है. इसलिए कार्यक्रम स्थल और निवास स्थान में सुरक्षा की मांग की गई है.
महासमुंद पुलिस जांच में जुटी
महासमुंद जिले के एसपी विवेक शुक्ला ने बताया कि उन्होंने शिकयत की है कि फोन पर धमकियों मिल रही हैं. इस पर जांच किया जा रहा है, लेकिन अभी कोई विवाद को स्थति नहीं है. हमने उनके कार्यक्रम में सुरक्षा कर्मियों की तैनाती कर दी है.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)