Chhattisgarh Minimata Mahtari Jatan Yojana: छत्तीसगढ़ सरकार की मिनीमाता महतारी जतन योजना से श्रमिक परिवार में जच्चा और बच्चा की देखभाल अब आसान हो गई है. सरकार गर्भवती महिलाओं की संस्थागत डिलीवरी के लिए 20 हजार की सहायता देती है. सुकमा जिले में मिनीमाता महतारी जतन योजना का लाभ जनवरी 2018 से दिसंबर 2022 तक 703 हितग्राही महिलाओं को मिला है. हितग्राही महिलाओं ने योजना की तारीफ में कसीदे गढ़े हैं. मेहरूनिशा ने बताया कि मिनीमाता महतारी जतन योजना के तहत 20 हजार रुपए मिलने पर बहुत खुशी हुई.


इस योजना के तहत मिलता है गर्भवती महिलाओं को 20 हजार


योजना की राशि को बच्चे के भविष्य की खातिर  बैंक में फिक्स डिपॉजिट करा दिया है. सुकमा निवासी हितग्राही प्रियंका हलधर ने का कहना है कि डिलीवरी के कुछ दिनों बाद अकाउंट में राशि आ गई थी. गर्भवती महिलाओं को डिलीवरी के बाद स्वास्थ्य का खास ध्यान रखना जरूरी होता है. आर्थिक स्थिति खराब होने से जच्चा और बच्चा को पोषण आहार नहीं मिल पाता. पोषण आहार नहीं मिलने से मां और बच्चे के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है. बच्चे को कुपोषण की प्रमुख समस्या से गुजरने का डर रहता है.


हितग्राहियों ने कहा बच्चे की सेहत का देखभाल अब हुआ आसान


हितग्राहियों का कहना है कि मिनीमाता महतारी जतन योजना का लाभ मिलने से बच्चों की सेहत का देखभाल ठीक ढंग से हो जाता है. यकीनन छत्तीसगढ़ सरकार की योजना श्रमिक परिवार की गर्भवती महिलाओं को बहुत मदद पहुंचा रही है. मिनीमाता महतारी जतन योजना का लाभ उठाने के लिए छत्तीसगढ़ का निवासी होना जरूरी है. बीपीएल कार्ड महिलाएं योजना का लाभ उठाने की पात्र हैं. योजना का लाभ मिलने से कमजोर वर्ग के परिवार को काफी राहत मिल रही है.  20 हजार की सहायता राशि डिलीवरी के बाद महिला को दी जाती है. 


Chhattisgarh: बस्तर में बहुभाषीय नाट्य परब का मंच तैयार, अलग-अलग राज्यों के कलाकार बिखेरेंगे कला के रंग