Mahira Khan In National Youth Parliament Festival: जब आप लोगों के सामने बोल रहे हों और आपको सुनकर लोगों की बोलती बंद हो जाए और बस तालियों की गड़गढ़ात सुनाई दे, तो समझ लीजिए आप उन लोगों को अपने शब्दों से समझाने में सफल रहे हैं. छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की बेटी माहिरा खान (Mahira khan) ने यह करके दिखाया है. इस वक्त माहिरा खान इंटरनेट सनसनी बन चुकी है. उनके वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहे है. आखिर ये माहिरा खान कौन हैं, जिनकी इतनी चर्चा हो रही है? 


NYP फेस्टिवल में माहिरा का तीसरा स्थान


दरअसल, माहिरा खान चर्चा में इस लिए आई है, क्योंकि उन्होंने संसद में आयोजित राष्ट्रीय युवा संसद महोत्सव में जोरदार भाषण दिया. माहिरा ने अपने भाषण में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की और भारत को दुनिया का शांति दूत बताया. इसकी वजह से उनका भाषण अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. इसके साथ ही माहिरा खान की सोशल मीडिया में जमकर सराहा जा रहा है. वहीं, कुछ लोग उन्हें ट्रॉल भी कर रहे हैं. इस कारण माहिरा इस वक्त इंटरनेट में छाई हुई है.


छत्तीसगढ़ का नाम किया रोशन


आपको बता दें कि संसद के सेंट्रल हॉल में आयोजित प्रतियोगिता में माहिरा खान ने छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व किया और 85 प्रतिभागियों में तीसरा स्थान हासिल किया. ये छत्तीसगढ़ के लिए बड़ी उपलब्धि है. रायपुर की रहने वाली 24 साल की माहिरा ने अपने खास अंदाज में पेश किए भाषण में सबका दिल जीत लिया है. 


माहिरा खान ने चीन और रूस पर कसा तंज 


माहिरा ने संसद में वर्तमान पर्सपेक्टिव में भारत की भूमिका पर भाषण दिया था. इसकी शुरुआत माहिरा ने अपनी दोस्त बरखा सोनी की कविता से की थी. कविता ये है कि जब जब दहला विश्व हमारा और जब-जब बेमकसद खून बहा... रूस चीन जापान सभी ने भारत को एक दूत कहा...इसके मायने माहिरा ने बताते हुए कहा कि हमारा देश शांति का अग्रदूत है. हमेशा हम इसका मैसेज देता आया है. इतिहास में गौतम बुद्ध से लेकर वर्तमान तक देखें तो हमारा संदेश सिर्फ और सिर्फ शांति का होता है. हम कभी इसपर भरोसा नहीं करते हैं कि हम जाकर किसी देश पर अटैक करे. बातचीत से हमेशा कोशिश करते है कि अमन की राह पर चलें. लेकिन चीन, रूस और जापान हमेशा इंडिया को देखते है. क्योंकि खुद ऐसी कंट्री नहीं रही है. पूरी दुनिया ये मानती है कि भारत हमेशा शांति का दूत रहा है और जो कुछ भी हो जाए, उसके साथ रहता है.


NYP फेस्टिवल में ऐसे पहुंचीं माहिरा 


माहिरा ने बताया कि वो कैसे नेशनल यूथ पार्लियामेंट फेस्टिवल में पहुंची. इसके लिए सबसे पहले कंपटीशन के लिए नोटिफिकेशन आता है. इसमें पहले अप्लाई किया जाता है. हर जिले में होता है और अपने जिले में पहला या दूसरा स्थान लाना होता है. तब आप आगे बढ़ सकते है. उसके बाद स्टेट लेवल होता है. इसमें पहला दूसरा और तीसरा आना पड़ता है. तब जाकर आप नेशनल में जाते हैं. लेकिन नेशनल में फर्स्ट पोजीशन वाले को ही बोलने का मौका दिया जाता है. 


नर्सरी से ही स्टेज पर भाषण दे रही हैं माहिरा


संसदीय लोगों के बीच इतना अच्छा भाषण देने के पीछे कॉन्फिडेंस को लेकर माहिरा खान ने बताया कि एक छोटी सी बच्ची को नर्सरी क्लास में स्टेज पर छोड़ देते हैं. 20 साल बाद थोड़ा-थोड़ा कॉन्फिडेंस तो बढ़ ही जाता है. ये आदत की बात है. मम्मी-पापा दोनों हमें स्टेज पर छोड़ देते थे. तब से स्टेज मेरे लिए घर बन गया है. प्राइज मिलने पर बहुत ज्यादा खुशी हुई. खुद को लगता है कि एक चीज करनी थी, वो हो गई. 


यूथ पार्लियामेंट फेस्टिवल में सफलता


इसके बाद माहिरा ने बताया कि हमने सोच के रखा था, तभी इस उपलब्धि को हासिल कर पाए हैं. पहले सोचा, इसके बाद खूब मेहनत की. पिछले साल हम हार गए थे, तब हमारी दादी ने कहा था माहिरा मेरे लिए जीती हुई है. उसने बताया कि जब घर वाले इतना ज्यादा बूस्ट करते हैं तो कहीं न कहीं लगता है कि एक जिम्मेदारी है. इतना कोई हमें मान रहा है तो थोड़ा तो मेहनत उनके लिए कर सकते है. बाकी सब किस्मत की बात होती है.


अच्छे और प्रभावी भाषण के लिए 5 जरूरी बातें


माहिरा ने बताया कि भाषण के लिए सबसे पहले आपके ऑडियंस के हिसाब से भाषण होना चाहिए. तो हम हमेशा कोशिश करते है कोई भी लैंग्वेज में हो, वो काफी सिंपल हो और दूसरा टू द प्वाइंट होना चाहिए. टॉपिक पर होना चाहिए इधर-उधर आपको नहीं जाना चाहिए. तीसरा आपके प्रोनन्सिएशन काफी साफ होने करेक्ट होनी चाहिए. चौथा होता है आपकी बॉडी लैंग्वेज और पांचवा आपका एक्सप्रेशन होता है. सब बोलते है कि कंटेंट सबसे ज्यादा जरूरी होता है, लेकिन इस कंपटीशन में उसके 1/4 नंबर थे. बाकी आपका एक्सप्रेशन है. जो आप कह रहे हैं, उसे अच्छे से कहने पर उसका प्रभाव ज्यादा बढ़ जाता है. 


यूथ के लिए सोशल मीडिया स्लो पॉइजन है!


सोशल मीडिया यूज को लेकर माहिरा खान ने कहा कि ये स्लो पॉइजन की तरह है. उसकी रिकवरी भी स्लो ही होगी. आपको ये जानना बहुत जरूरी है कि वो आपकी दुनिया नहीं है. एक हिस्सा है, लेकिन आजकल तो हमारा बॉडी पार्ट बन गया है. उसके बगैर नहीं रह सकते हैं. माहिरा ने आगे बताया कि स्कूल में जब एक बार कम नंबर आए थे, तो स्कूल में टीचर समझाते थे. तुम अच्छी स्टूडेंट हो, तुम पढ़ो, तो काफी मोटिवेशन मिला था. घर में आकर मां को हमने बताया कि हमारा फोन में काफी ध्यान रहता है. मैं मोबाइल एडिक्ट थी. तब हमने मम्मी को अपना फोन दे दिया और उन्होंने फोन को अलमारी में बंद कर देती थी और हम बस पढ़े जाते थे. अगर आपको मोबाइल की लत छोड़नी है तो आपको कोई टेक्निक अपनानी होती है. 


ट्रोल करने वालों को माहिरा खान का जवाब


इसी सोशल मीडिया के जरिए माहिरा खान को ट्रोल किया जा रहा भी किया जा रहा है. इसको लेकर माहिरा खान ने पहली बार ट्रोल करने वालों को जवाब दिया. माहिरा ने कहा कि आप यूथ पार्लियामेंट में पार्टिसिपेट करें और 29 लोगों में आपका नाम हो. इसके बाद आप सेंट्रल हॉल में बोले, जो आपको बोलना है. असल में ऐसे छुप के बोलने का कोई फायदा नहीं है. वहां तक पहुंचिए, उस मेहनत में आपको सब समझ में आ जाएगा कि क्या कुछ लगता है.


इसे भी पढ़ें:


Dantewada: एनएमडीसी परियोजना के लोडिंग प्लांट में लगी आग, बाल-बाल बचे कर्मचारी, करोड़ों का नुकसान