Chhattisgarh News: महतारी वंदन योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया फेल, बाहर से फॉर्म खरीदने को मजबूर लाभार्थी
Mahtari Vandana: महतारी वंदन योजना लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से किया जा सकता है, लेकिन फिलहाल ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया फेल हो गई है और फॉर्म की कमी की वजह से पैसे भी लिए जा रहे हैं.
Ambikapur News: महतारी वंदन योजना को लेकर प्रशासन की तरफ से भले ही आवेदन की प्रक्रिया के निशुल्क होने का दावा किया जा रहा है, लेकिन वास्तविकता यह है कि आवेदन फार्म की कमी के चलते हितग्राहियों को बाहर से पांच से दस रुपए में आवेदन फार्म खरीदना पड़ रहा है. ऑनलाइन पोर्टल पर लिंक फेल होने के चलते स्वयं से आवेदन करने वाले हितग्राहियों को यह सुविधा अब तक मिलना शुरू नहीं हो सका है और पूरे सरगुजा जिले में अब तक ऑफलाइन फार्म ही लिए जा रहे हैं. 20 फरवरी तक आवेदन जमा कराने के प्रथम चरण की प्रक्रिया की तिथि घोषित करने के बाद यह स्थिति है कि जरूरी दस्तावेजों के लिए महिलाएं वार्ड पार्षद और च्वाइस सेंटर का चक्कर लगा रही हैं.
च्वाइस सेंटर संचालकों का कहना है कि लोग उनके पास भी ऑनलाइन आवेदन के लिए पहुंच रहे है, लेकिन इसका पोर्टल ही अब तक नहीं खुला है. जिससे ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया उनके तरफ से नहीं की जा रही है. जिले में यह स्थिति है कि आंगनबाड़ी केंद्रों में फार्म की उपलब्धता सुनिश्चित कराए जाने प्रशासन की घोषणा के बाद काफी संख्या में महिला हितग्राही केंद्रों तक पहुंच रहे हैं, लेकिन उन्हें फार्म न मिलने से निराश होकर वापस लौटना पड़ रहा है.
सभी परियोजना को दस-दस हजार फार्म
महिला बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी प्रधान ने बताया कि विभाग की तरफ से हर हितग्राही को निशुल्क आवेदन फार्म उपलब्ध कराए जाने की व्यवस्था की जा रही है. उन्होंने कहा कि आज ही सभी परियोजना कार्यालय को 10-10 हजार फार्म वितरित किए है और उन्हें आंगनबाड़ी केंद्रों तक पहुंचाने की व्यवस्था भी की जा रही है. बाजार से आवेदन फार्म की बिक्री के संबंध में श्री प्रधान ने कहा कि इसे रोकना संभव नहीं है, लेकिन यह व्यवस्था है कि हितग्राही आवेदन की फोटो कॉपी करा कर भी जमा कर सकता है.
अभियान के तहत ऑनलाइन पोर्टल पर करेंगे दर्ज
महिला बाल विकास के जिला कार्यक्रम अधिकारी प्रधान ने कहा कि लिंक फेल होने और सर्वर की खराबी के चलते ऑनलाइन आवेदन नहीं लिए जा पा रहे हैं और न ही ऑनलाइन इंट्री ही हो पा रही है. उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में एक साथ आवेदन के चलते संभवत यह परेशानी हो रही है. उन्होंने कहा कि फिलहाल ऑफलाइन आवेदन लिए जा रहे हैं और अब तक 12 हजार 735 आवेदन लिए जा चुके है. उन्होंने कहा कि शीघ्र ही ऑनलाइन एंट्री का कार्य सभी जनपद स्तर पर अभियान के तहत शुरू किया जाएगा.