Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (Vishnu Deo Sai) की सरकार महतारी वंदन योजना (Mahtari Vandana Yojana) के तहत महिलाओं को एक हजार रुपये देने जा रही है. इस योजना को लागू करने की सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं. महिलाओं को महतारी वंदन योजना के तहत मिलने वाला पैसा एक मार्च 2024 से मिलने लगेगा. इस योजना का लाभ लेने के लिए महिला की उम्र 1 जनवरी 2024 की स्थिति में 21 साल होनी चाहिए.


मुख्यमंत्री विष्षुदेव साय ने शनिवार को इसे लेकर घोषणा की. महतारी वंदन योजना के तहत लाभार्थी महिलाओं को हर महीने 1000 रुपये दिए जाएंगे यानी इस योजना के तहत महिलाओं को साल के 12 हजार रुपये दिए जाएंगे. ये पैसे सीधे महिलाओं के बैंक खाते में डाले जाएंगे.


छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने किया था एलान


उल्लेखनीय है कि बीजेपी ने महतारी वंदन योजना का एलान प्रदेश में चुनाव के दौरान किया था. माना जाता  है कि बीजेपी का ये वादा भी उसे पांच साल बाद छत्तीसगढ़ की सत्ता में वापसी कराने में सहायक सिद्ध हुआ. महतारी वंदन योजना के लिए आवेदन जमा करने की प्रक्रिया शुरू शुरू होने वाली है. 


पांच से 20 फरवरी तक योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन
महतारी वंदन योजना के तहत महिलाओं से पांच से 20 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन कराए जाएंगे. महतारी वंदन योजना का लाभ लेने के लिए महिला को छत्तीसगढ़ का निवासी होना अनिवार्य है. विधवा, तलाकसुदा, परित्यक्त महिला भी महतारी वंदन योजना का लाभ प्राप्त कर सकती हैं.


कहां और कैसे करें आवेदन?


महतारी वंदन योजना का आवेदन जमा करने के लिए https://www.mahtarivandan.cgstate.gov.in वेबसाइट पर जाना होगा. इस योजना का आवेदन फ्री होगा. इसके अलावा आवेदन के लिए जो मोबाइल ऐप बनाया गया है, उस पर जाकर भी आवेदन जमा किया जा  सकता है.


ये भी पढ़ें- Chhattisgarh News: 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' की तैयारियों जुटे सचिन पायलट, सरगुजा में 200 किलोमीटर तय करेगी यात्रा