Mainpat Mahotsav: सरगुजा में मैनपाट महोत्सव 2022 का तीन दिवसीय आयोजन रोपाखार जलाशय के समीप 11, 12 एवं 13 मार्च को होगा. महोत्सव के शुभारंभ के अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मौजूद रहने की खबर है. महोत्सव में स्थानीय कलाकारों के साथ नामचीन कलाकारों की भी मौजूदगी होगी. छत्तीसगढ़ शासन के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण तथा संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत की अध्यक्षता में आज सरगुजा में आयोजित मैनपाट महोत्सव की समीक्षा बैठक में यह निर्णय लिया गया.


हर साल बढ़ रही है मैनपाट महोत्सव की लोकप्रियता


इस दौरान संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि सभी अधिकारी-कर्मचारी बेहतर कार्य निष्पादन कर इस बार के महोत्सव को भव्य, आकर्षक और प्रभावी बनाएं. बीते वर्षों से इस बार का आयोजन अलग होना चाहिए. उन्होंने कहा कि मैनपाट महोत्सव की लोकप्रियता हर साल बढ़ रही है, यही कारण है कि इसकी प्रसिद्धि प्रदेश और देश तक है. मैनपाट महोत्सव का आयोजन केवल मनोरंजन के लिए ही नहीं है बल्कि यह विकास के मॉडल का पैमाना भी है. यहां सड़कों का जो जाल बिछा है तथा विकास के जो अन्य कार्य हुए हैं वह महोत्सव की ही देन है. 


Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में कुपोषण दर में 10% से ज्यादा की कमी आयी, जानिए- कितने बच्चे हुए कुपोषण मुक्त


महिला समूहों को रोजगार


मंत्री भगत ने कहा कि तैयारी में कोई कमी न रखें. जिस अधिकारी को जो दायित्व सौंपा गया है उसका ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करें. मैनपाट के सभी टूरिस्ट पॉइंट तक पहुंच मार्ग दुरस्त करें, साइन बोर्ड लगवाएं. इसके साथ ही सामुदायिक शौचालय भी बनवाएं. सामुदायिक शौचालय का संचालन महिला समूहों को दें ताकि रोजगार के साथ देख-रेख भी हो सके.


इस बार महोत्सव को भव्य और आकर्षक बनाने की तैयारी


इस बार मैनपाट महोत्सव को भव्य, प्रभावी और आकर्षक बनाने के लिए मंत्री भगत गंभीर नजर आ रहे हैं. बैठक में उन्होंने कहा कि महोत्सव में कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद हो. पुलिस की तैनाती पर्याप्त रखें. पुलिस सुरक्षा में यह भी ध्यान रखें कि अनावश्यक किसी को परेशानी न हो. महोत्सव ड्यूटी में लगे अधिकारी कर्मचारी भी परिवार के साथ बैठकर महोत्सव का आनंद ले पाए.


पहली बार कुश्ती प्रतियोगिता


सरगुजा कलेक्टर संजीव कुमार झा ने बताया कि महोत्सव में पहली बार कुश्ती प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा. सभी तैयारियां 9 मार्च तक पूरे कर लिए जाएंगे तथा 10 मार्च को सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं अन्य कार्यक्रम का पूर्वाभ्यास भी किया जाएगा. इस बार महोत्सव में संस्कृति, पर्यटन, स्थानीय खान-पान को बढ़ावा देने पर जोर दिया जाएगा. छतीसगढ़ी कला संस्कृति के विविध आयाम रहेंगे.


इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम काम्बले, जिला पंचायत सीईओ विनय कुमार लंगेह, नगर निगम आयुक्त विजय दयाराम के. वनमंडलाधिकारी पंकज कमल, अपर कलेक्टर द्वय एएल ध्रुव, तनुजा सलाम, गौ सेवा आयोग के सदस्य अटल बिहारी यादव सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित रहे.


इसे भी पढ़ें:


Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में coronavirus के 82 नए मामले आए, 2 मरीजों की हुई मौत, इस जिले में सबसे ज्यादा