Mainpat Mahotsav 2023: सरगुजा जिले की पहाड़ियों में स्थित पर्यटन स्थल मैनपाट की खूबसूरती और यहां की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए हर वर्ष मैनपाट महोत्सव का आयोजन किया जाता है. इस वर्ष महोत्सव के लिए जिला प्रशासन ने तारीख की घोषणा कर दी है. मैनपाट महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन 14 से 16 फरवरी तक आयोजित किए जाएंगे. इसमें बॉलीवुड, छॉलीवुड एवं भोजपुरी के नामी कलाकारों की मनमोहक प्रस्तुति होगी. इसके साथ ही अखिल भारतीय कुश्ती प्रतियोगिता, पतंग उत्सव, तीरंदाजी एवं एडवेंचर स्पोर्ट्स का रोमांच भी रहेगा.


महोत्सव के शुभारंभ अवसर पर पहले दिन 14 फरवरी को मशहूर बॉलीवुड सिंगर शशि सुमन, छत्तीसगढ़ी गायक पद्मश्री अनुज शर्मा, सुमेधा करमहे, मान्या नारंग, छत्तीसगढी लोक गायक नितिन दुबे, संजय सुरिला की प्रस्तुति होगी.




15 फरवरी को भोजपुरी गायक पवन सिंह, बचपन का प्यार फेम सहदेव दिर्दो, इंडियन कॉमेडियन सुनिल पाल, छत्तीसगढ़ी लोक गायिका आरू साहू, जशमीत कौर, लिटिल चैंप गायक प्रियांशु मिश्रा और 16 फरवरी को बॉलीवुड सिंगर दलेर मेंहदी, छत्तीसगढ़ी गायिका अलका चन्द्राकर, जसगीत गायक दिलीप षड़ंगी, रंग झरोखा दुष्यंत हरमुख, सूफी गायक नासिर एवं निन्दर, छत्तीसगढ़ी लोक संगीत लोरिक चन्दा महोत्सव में रंग जमाएंगे. 


इसके साथ ही मैनपाट महोत्सव परिसर में फूड जोन, करमा-शैला, सामूहिक विवाह, विभागीय स्टॉल, मेला शॉप, मेला, कटपुतली डांस, डांस स्टेज, स्कूल बच्चों का डांस, कत्थक डांस, तिब्बती डांस, बोटिंग का भी आयोजन किया जाएगा. बता दें कि जिला प्रशासन द्वारा हर साल मैनपाट महोत्सव का आयोजन रोपाखार जलाशय के पास किया जाता है. मैनपाट अपने प्राकृतिक खूबसूरती के लिए देशभर में मशहूर है.


यहां सालभर सैलानियों का जमावड़ा रहता है. इसके अलावा यहां तिब्बती समुदाय के लोग निवास करते है. जिनकी संस्कृति, सभ्यता को जानने के लिए लोग दूर-दूर से यहां पहुंचते हैं.


इसे भी पढ़ें:


Surguja News: अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए BJYM ने किया RTO ऑफिस का घेराव, दी ये चेतावनी