Mainpat Mahotsav 2024: छत्तीसगढ़ के शिमला कहे जाने वाले सरगुजा जिले का हिल स्टेशन मैनपाट में मैनपाट महोत्सव का तीन दिवसीय आयोजन किया गया. 23 से 25 फरवरी तक आयोजित इस महोत्सव में बॉलीवुड, भोजपुरी और छत्तीसगढ़ के नामचीन कलाकारों ने प्रस्तुति दी. आम हो या खास, सभी का मनोरंजन किया. महोत्सव के अंतिम दिन यानी 25 फरवरी को कार्यक्रम के समापन के दिन महोत्सव का नजारा देखने लायक रहा. यहां हर कोई बॉलीवुड, पंजाबी, छत्तीसगढ़ी गानों में झूमता नजर आया. क्या अधिकारी, क्या कर्मचारी.. सब गानों में डांस करते हुए नजर आए.
मैनपाट महोत्सव के अंतिम दिन सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में संजय सुरीला ने दीवाना बनाए दे हे रे जैसे गीतों से दर्शकों को अपनी आवाज से दीवाना बनाया. वहीं गायिका स्तुति जयसवाल ने बॉलीवुड गाने गाकर तालियां बटोरीं. स्कूली बच्चों, उभरते हुए युवा कलाकारों की मनमोहक प्रस्तुतियां दर्शकों को आनंदित करती रहीं. गायक अमनदीप, मोनालिसा सोनी के गीतों से समा रंगीन हुआ.
दर्शकों को खूब थिरकाया
वहीं लोक कलाकारो में निरकान्त महंत, छत्तीसगढ़िया डांस ग्रुप की प्रस्तुतियां मनमोहक रहीं. बाल कलाकार वर्षा, आयुष एवं आरव मिश्रा द्वारा प्रभु राम, लक्ष्मण की वेशभूषा में मां शबरी के प्रसंग की जीवंत प्रस्तुति राम आएंगे गीत पर दी. डॉ देवेंद्र दुबे एन्ड टीम के ने कवि सम्मेलन एवं कठपुतली डांस भी आकर्षण का केंद्र रहे. बॉलीवुड डांस ग्रुप ने शानदार बॉलीवुड गीतों में नृत्य कर दर्शकों को खूब थिरकाया.
पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे
बता दें कि, मैनपाट महोत्सव के आखिरी दिन प्रदेश के पर्यटन मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, महिला बाल विकास मंत्री लक्ष्मी रजवाड़े सहित सरगुजा जिले के तमाम अधिकारी कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान जिले के डिप्टी कलेक्टर टेकचंद अग्रवाल, एसडीएम पूजा बंसल, नायब तहसीलदार सहित जिले के तमाम अधिकारी दर्शक दीर्घा के सामने गानों पर डांस करते हुए दिखाई दिए. इस दौरान सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे. अफसरों और नेताओं को झूमता देख दर्शक भी खुद को रोक नहीं सके और अपने अपने-जगहों में देर तक झूमते रहे.
ये भी पढ़ें: Bijapur IED Blast: बीजापुर में नक्सलियों ने किया IED ब्लास्ट, एक जवान शहीद