छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में लंबे समय से बंद मैत्री बाग फिर खुल गया है. करीब 9 महीने बाद खुले मैत्री बाग में आने वाले पर्यटक काफी उत्साहित दिखे. मैत्री बाग के चिड़ियाघर में पहले दिन पर्यटक बड़ी संख्या में पहुंचे थे. कोरोना संक्रमण के कारण मैत्री बाग को बंद कर दिया गया था. लंबे समय बाद मैत्रीबाग के चिड़ियाघर में रौनक देखने को मिली. मैत्री बाग खुलने के पहले पहले दिन ही बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं. यहां आने वाले पर्यटकों से कोविड नियमों का पालन करने की अपील की जा रही है.


चिड़ियाघर खुलते ही सैलानियों के पहुंचने का सिलसिला देर शाम तक जारी रहा. चिड़ियाघर में आने वाले पर्यटकों में सबसे ज्यादा बच्चे खुश थे. युवाओं में भी उत्साह देखा जा रहा था. परिवार और दोस्तों के साथ पहुंचे लोग खुशनुमा माहौल में इंजॉय कर रहे थे। कई लोग वन्य जीवों की तस्वीरें अपने कैमरे में भी कैद कर रहे थे. युवाओं में भी सेल्फी लेने की होड़ लगी हुई थी.


कोरोना गाइडलाइन का रखा जा रहै ध्यान
चिड़ियाघर खुलने के साथ प्रबंधन द्वारा कोविड गाइडलाइन का गंभीरता से ध्यान रखा जा रहा है. यहां आने वाले लोगों से मास्क पहनने की अपील की जा रही है. मेन गेट पर सैनिटाइजर का भी इंतजाम किया गया है. बता दें कि चिड़ियाघर का टिकट 10 रुपये से बढ़ाकर 20 रुपये कर दिया गया है. पर्यटकों को अब 3 साल से बंद बोटिंग के शुरू होने का बेसब्री से इंतजार है.


ये भी पढ़ें:


UP Election 2022: उत्तर प्रदेश में एससी-एसटी की कितनी सीटें जीतने वाला दल बनाता है सरकार?


Prayagraj News: इलाहाबाद हाई कोर्ट ने मांगा यूपी सरकार से जवाब, ‘कोर्ट परिसरों में कब तक लगेंगे बायोमेट्रिक और CCTV?’