Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के ख़ुर्शीपार थाना क्षेत्र में मलकीत सिंह हत्त्या के मामले में आज छत्तीसगढ़ सिख पंचायत ने दुर्ग भिलाई बंद करने का आव्हान किया है. और बंद का समर्थन भाजपा और चेम्बर ऑफ कॉमर्स ने भी दिया है छत्तीसगढ़ सिख पंचायत ने प्रेस रिलीज जारी करते हुवे कहाँ है कि सुबह 9 से 2 बजे तक दुर्ग भिलाई बंद का आह्वान किया गया. इसके साथ ही सिख पंचायत ने सभी सामाजिक संगठनों एवं आमजनों से इस बंद को समर्थन देने की अपील की है.
छत्तीसगढ़ सिख पंचायत ने आज दुर्ग भिलाई बंद करने का किया आह्वान
छत्तीसगढ़ सिख पंचायत ने प्रेस रिलीज जारी करते हुवे कहा है कि खुर्सीपार में मलकीत सिंह की नृशंस हत्या के विरोध एवं पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने छत्तीसगढ़ सिख पंचायत द्वारा 18 सितंबर सोमवार को दुर्ग-भिलाई बंद का आह्वान किया गया. सिख पंचायत प्रतिनिधिमण्डल ने बताया कि मृतक 32 वर्षीय मलकीत सिंह पर पूरा परिवार आश्रित था, उनके पिता खुर्सीपार गुरुद्वारा बेबे नानकी के प्रधान सरदार कुलवंत सिंह हैं. मलकीत के निधन से उसकी पत्नी एवं दो छोटे-छोटे बच्चों सहित पूरे परिवार के सामने जीवनयापन की बड़ी समस्या खड़ी हो गई है.
प्रशासन ने नहीं मानी मांग, इसलिए कर रहे हैं दुर्ग भिलाई बंद का आह्वान
इस संबंध में प्रतिनिधिमण्डल ने कलेक्टर से मुलाकात करके अपनी मांग रखी गई थी कि परिवार में 10वीं के आधार पर सदस्य को शासकीय नौकरी एवं जीवनयापन के लिए सहयोग के तौर पर कुछ मदद दी जाये. कलेक्टर द्वारा इन मांगों पर असहमति जताई गई. जिस पर सिख पंचायत द्वारा आज सुबह 09 से 02 बजे तक दुर्ग भिलाई बंद का आह्वान किया गया. सिख पंचायत ने सभी सामाजिक संगठनों एवं आमजनों से इस बंद को समर्थन देने की अपील की है. प्रतिनिधिमण्डल ने कहा कि हरतालिका तीज एवं गणेश चतुर्थी त्योहार के कारण आमलोगों को परेशानी न हो इसलिए पूजा सामग्री संबंधी प्रतिष्ठानों को इस बंद से बाहर रखा गया.
जानिए क्या है पूरा मामला
दरअसल 15-16 सितंबर की दरम्यानी रात आईटीआई मैदान में करीब सात-आठ लोगों ने मलकीत सिंह उर्फ वीरू के साथ मारपीट किए थे. इस मामले में दुर्ग पुलिस ने एक नाबालिक समेत पांच लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है उसके बाद से लगातार सिख समाज के लोग मृतक के परिजन और भाजपा के नेता ख़ुर्शीपार थाने के सामने टेंट लगाकर धरना प्रदर्शन पर बैठे हुए हैं. दुर्ग एसपी शलभ सिन्हा ने बताया था कि मृतक मलकीत सिंह ग़दर 2 मूवी देख रहा था इसी दौरान मृतक और आरोपियों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. इसके बाद आरोपियों ने उसे पीट-पीट कर अधमरा कर दिया. उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद पीड़ित को रायपुर शहर के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
जानिए एबीपी न्यूज़ से मृतक दोस्त और चश्मदीद ने क्या कहा
एबीपी न्यूज़ ने मृतक मलकीत सिंह के दोस्त ओमकुमार फंटू जो घटना के समय मौजूद था उससे एक्सक्लुसिव बातचीत किया. ओमकुमार फंटू ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत करते हुए बताया कि हम लोग पावर हाउस जाकर वहां से गुटका लिए और कुछ खाने पीने का सामान लिए फिर उसके बाद आईटीआई ग्राउंड पर जाकर हम लोग बैठे वहां पर बोले कि अच्छा ठंडा हवा आ रहा है, 5 मिनट के लिए बैठ जाते इतने में मृतक वीरू ने अपने दोस्त से कहा की क्या तू गदर 2 मूवी देखा है तो मैंने कहा कि मेरे पास इतना टाइम नहीं है कि मैं टॉकीज जाऊं, तो वीरू ने मोबाइल निकाल कर कहा कि यह देख मैं तुझे दिखा रहा हूं, गदर मूवी में एक सीन आता है पठानों का जिसमें सनी देओल उनको मारता है. इसके बाद मृतक वीरू बोलता है यह देख एक सरदार पूरे पठानों पर कितना भारी पड़ गया. बस इतनी ही बात हुई थी बस इस बात पर ही आरोपियों ने उनको मारना शुरू कर दिया. मारने के बाद मुझे घुटने पर बैठाये मुझ पर चाकू टिकाए और बोले कि तू उठाना नहीं, अगर उठेगा तो तेरा गर्दन काट देंगे. उसके बाद हम लोगों को एक्टिवा का चाबी दिए और तुम लोग निकलो कहे जिसके बाद हम लोग वहां से निकल गए.