छत्तीसगढ़ में नशीली दवा बेचने के कई मामले सामने आ रहे हैं. पुलिस ने अब कोरिया जिले से एक आरोपी को धर दबोचा है. चिरमिरी थाना पुलिस ने एक युवक को नशीली दवाओं और उससे मिली रकम के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी की उम्र 32 साल और उसका नाम अजय कुमार नवरत्न बताया जा रहा है. पुलिस ने बताया कि आरोपी हल्दीबाडी स्थित ईटाभट्टा दफाई निवासी है.


पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इलाके में पेट्रोलिंग के दौरान सहायक उप निरीक्षक धनंजय सिंह को मुखबिर से सूचना मिली कि ईटा भट्टा इलाके में एक शख्स खुलेआम अपनी मोटरसाइकिल में नशीला इंजेक्शन, टेबलेट, कफ सिरप लेकर बिक्री के लिए घूम रहा है. इस सूचना पर पुलिस ने शंकर मंदिर के पास छापामार कार्यवाही की. पुलिस को देखकर आरोपी बाइक से भगाने लगा, लेकिन घेराबंदी कर उसे शिकंजे में ले लिया गया.


कैश और दवाइयां बरामद
पुलिस ने आरोपी के पास से सात हजार रुपये कैश, नशीली दवाओं के इंजेक्शन और मोटरसाइकिल में रखा एक काले रंग का बैग जब्त किया है. आरोपी के पास से कई तरह की दवाइयां भी बरामद की गई हैं. औषधि निरीक्षक के सामने जब्त कर सील बंद किया गया. इधर आरोपी को धारा 21c, 22c एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.


ये भी पढ़ें:


Azamgarh News: किसान आंदोलन पर भजन गायक अनूप जलोटा ने दिया बड़ा बयान, जानें क्या कहा है?


Rajasthan News: राजस्थान कांग्रेस में सियासी हलचल, सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद क्या बोले गोविंद सिंह डोटासरा?