Manendragarh-Chirmiri-Bharatpur News: छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर (MCB) जिला मुख्यालय महेंद्रगढ़ से निकला एक वीडियो पिछले कुछ घंटे से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कांग्रेस नेता अपने एक युवा नेता के जन्मदिन का जश्न मना रहे है. लेकिन ये जश्न उस जगह पर मनाया जा रहा है. जहां पर लोग केन्द्र सरकार के खिलाफ धरना पर बैठे थे. ऐसे में ये धरना स्थल पर विरोध से ज़्यादा जश्न स्थल ज्यादा नजर आ रहा है. लोग इसे विरोध कम मजाक ज्यादा समझ रहे हैं.
बुधवार (13 सितंबर) को छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर, प्रदेश भर में जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा रेल रोको आंदोलन किया जाना था. प्रदेश के कई स्थानों में कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने ये विरोध प्रदर्शन को काफी गंभीरता से लिया और रेल रोको आंदोलन को सफल बनाने का भरसक प्रयास किया. दरअसल कांग्रेस का आरोप है कि केन्द्र सरकार द्वारा उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए आम लोगों की रेल सुविधाओं में कमी की जा रही है. इसी बात के विरोध को लेकर समूचे प्रदेश समेत मनेंद्रगढ़ में भी रेल रोको आंदोलन के बाद कांग्रेस द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया, लेकिन धरना प्रदर्शन के बीच से निकली एक तस्वीर ने कांग्रेस के इस विरोध को मजाक में बदल दिया. क्योंकि जहां विरोध होना था. वहां कांग्रेस नेता केक काट कर जश्न मना रहे थे.
प्रदर्शन बना मजाक
मनेंद्रगढ़ स्टेशन में रेल रोको आंदोलन के बाद कांग्रेस नेताओं ने स्टेशन के बाहर टेंट पंडाल लगाकर धरना प्रदर्शन किया. इस धरना के दौरान पंडाल के भीतर से अचानक हैप्पी बर्थडे टू यू वाला गीत सुनाई देने लगा. बाद में एक वीडियो वायरल हुआ. तो पता चला कि धरना में मौजूद कांग्रेस जिला अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव और तमाम पदाधिकारी और कार्यकर्ता अपने पार्टी के युवा नेता और नगर पालिका के एल्डरमैन राजा पांडेय का जन्म दिन के जश्न में मशगूल थे. इतना ही नहीं धरना स्थल पर ही पाण्डेय जी के जन्मदिन का केक कटा. फिर हैप्पी बर्थडे टू यू वाला गीत गाया गया. फिर सभी ने बारी बारी से राजा पाण्डेय को केक भी खिलाया.
प्रदर्शन या रस्म अदायगी?
अब पार्टी के युवा नेता राजा पाण्डेय का जन्मदिन था और टेंट पंडाल भी लगा था. तो फिर जश्न तो बनता ही है. लेकिन विरोध प्रदर्शन के इस मंच से जैसे ही विरोध का ये वीडियो बाहर आया. तो लोगों के बीच ये चर्चा सार्वजनिक हो गई कि ये सब मजाक कर रहे थे. बहरहाल, मनेंद्रगढ़ जिला कांग्रेस कमेटी का विरोध प्रदर्शन भले ही आम लोगों के हित के लिए रहा हो. पर जिस तरह से धरना मंच में केक कटा. उसको देखकर तो ये लग रहा है कि इस विरोध प्रदर्शन के लिए जिला कांग्रेस कमेटी गंभीर नहीं थी. यहां पर जो भी हुआ वो केवल रस्म अदायगी था.
'कार्यकर्ताओ का उत्साहवर्धन जरूरी होता है'
इस संबंध में कांग्रेस जिला अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव ने कहा कि हमारे कांग्रेस का कार्यकर्ता, विधायक प्रतिनिधि राजा पाण्डेय है, उसका जन्मदिन था. तो कार्यक्रम के बाद उसका वहां केक काट दिए. ज्ञापन देने के बाद रेल रोको का कार्यक्रम वैसे भी खत्म हो गया था. अब जो जिस नजरिए से देखे. जन्मदिन मनाएं हैं, इसमें कोई झूठ बात नहीं है. कोई बड़ा पार्टी नहीं हुआ है. बस केक कटा है. वह एक कार्यकर्ता है तो उनका उत्साहवर्धन करना पड़ता है.
ये भी पढें: Chhattisgarh: सक्ती शहर का पूरा कचरा मुक्तिधाम के पास हो रहा डंप, गंदगी से लोग परेशान