Chhattisgarh: चमकेंगी इस जिले में गांव की भी सड़कें, कलेक्टर सड़क खुदवाकर ले रहे गुणवत्ता का जायजा
सड़कों के निर्माण और मरम्मत कार्य की मॉनिटरिंग लोक निर्माण विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ-साथ कलेक्टर खुद कर रहे हैं. यहां गुणवत्ता की जांच की जा रही है.
Manendragarh-Chirmiri-Bharatpur News: छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में खराब सड़कों ने हर किसी को परेशान कर रखा है. खराब सड़कों के मुद्दे को लेकर जनता के साथ प्रमुख विपक्षी दल बीजेपी ने भी सरकार को घेरा है. हालांकि, अब सरकार देर आए दुरुस्त आए की तर्ज पर सरगुजा से लेकर बस्तर तक ग्रामीण सड़कों के निर्माण और मरम्मत को लेकर गंभीरता दिखा रही है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर लोक निर्माण विभाग (PWD) द्वारा सरगुजा अंचल से लेकर बस्तर अंचल तक ग्रामीण सड़कों के निर्माण और मरम्मत का कार्य युद्ध स्तर पर कराया जा रहा है.
कलेक्टर ने की जांच
सड़कों के निर्माण और मरम्मत कार्य की मॉनिटरिंग लोक निर्माण विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों सहित कलेक्टर खुद कर रहे हैं. छत्तीसगढ़ के नवगठित मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में भी दर्जनभर से अधिक ग्रामीण सड़कों के निर्माण और मरम्मत का कार्य तेजी से कराया जा रहा है. वहीं इसकी मॉनिटरिंग खुद कलेक्टर पीएस ध्रुव कर रहे हैं. इसी क्रम में कलेक्टर ध्रुव ने खडगंवा तहसील अंतर्गत निर्माणाधीन सड़क रतनपुर-चोपन वाया कोटिया का मुआयना किया. कलेक्टर पीएस ध्रुव सड़कों को लेकर इतने गंभीर नजर आए कि उन्होंने सड़क के कई जगहों पर खुदाई कराकर निर्माण कार्य की लेयर और प्रयुक्त मटेरियल की गुणवत्ता का भी जायजा लिया.
गुणवत्ता को लेकर विशेष ध्यान
यह सड़क 2 करोड़ 90 लाख रुपये की लागत से तैयार की जा रही है. निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ध्रुव ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को सड़क निर्माण कार्य की गुणवत्ता का विशेष रूप से ध्यान देने कोकहा. साथ ही डामरीकरण का कार्य शीघ्र कराए जाने का निर्देश दिया. इस दौरान लोक निर्माण विभाग के एसडीओ सीपी बंजारे, उप अभियंता एसके लोध, तहसीलदार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे. बता दें कि मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में लगभग 60 करोड़ की लागत से दर्जनभर सड़कों का निर्माण और मरम्मत का कार्य किया जा रहा है. जनकपुर बाईपास सड़क का निर्माण 3 करोड़ 35 लाख 78 हजार रुपये की लागत से कराया जा रहा है. यह बाईपास 1.50 किलोमीटर लम्बा है.
इन सड़कों का हो रहा निर्माण
इसी तरह जिले में 3.73 करोड़ रुपये की लागत से सरभोका से डोंगरीटोला सड़क, 8.09 करोड़ की लागत से पेण्ड्री अटल चौक से मटुकपुर मार्ग, 6.09 करोड़ की लागत से घुटरा से मुसरा मार्ग, 2.19 करोड़ रुपये की लागत से केल्हारी चौक से मध्य प्रदेश सीमा तक सड़क, 3.12 करोड़ रुपये की लागत से गुड़घेला नाल से सिंगरघाट, 5.95 करोड़ रुपये की लागत से दुग्गी से खड़गवा, 2.58 करोड़ रुपये की लागत से मनेन्द्रगढ़-लेदरी-पाराडोल सड़क, 3.34 करोड़ रुपये की लागत से लेदरी से गुरचहवा मार्ग, 7.52 करोड़ रुपये की लागत से भरतपुर विकासखण्ड अंतर्गत माथमौर से भैसुन सड़क और 4.18 करोड़ रुपये की लागत से भगवानपुर से मां चांग देवी मार्ग का निर्माण कराया जा रहा है.