Manendragarh-Chirmiri-Bharatpur News: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक सर्राफा व्यापारी को बदमाशों ने दुकान के अंदर ही गोलियों से भून दिया और दुकान लूटकर फरार हो गए. इसके साथ ही प्रदेश की न्यायधानी बिलासपुर में चार पहिया में आए दर्जनभर युवकों ने ढाबा संचालक पिता-पुत्र की बेरहमी से पिटाई कर दी. इन घटनाओं के बाद पुलिस की किरकिरी हो रही थी कि नवगठित मनेंद्रगढ-चिरमिरी-भरतपुर जिले में महिला स्वास्थ्य कर्मी के साथ गैंगरेप की घटना सामने आ गई.
इस मामले में पुलिस ने एक नाबालिग समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक अन्य आरोपी फरार है. इस मसले को लेकर आज भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) का पुतला दहन किया, साथ ही मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ विनय जायसवाल मुर्दाबाद के नारे लगाए.
क्या था मामला?
दरअसल, शुक्रवार को मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के ग्राम पंचायत छिपछिपी में स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र में एक महिला सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (Community Health Officer) तैनात थी.
इसी दौरान तीन आरोपी स्वास्थ्य केंद्र में आए और नर्स का हाथ पैर बांध दिया. इस दौरान सिर्फ नाबालिग आरोपी ने युवती के साथ रेप किया. बाकी के दो रामकुमार और ओमप्रकाश उसके सहयोगी थे. दोनों सहयोगी घटनास्थल से थोड़ी दूर काम कर रहे कोटवार के नाती से मोबाइल मांगकर लाए और रेप पीड़िता का वीडियो बनाया.
इसलिए पुलिस ने कोटवार के नाती को भी आरोपी बनाया है. आरोपियों ने शाम को 5 बजे रेप पीड़िता का हाथ पैर खोल दिया, और घटना की जानकारी किसी को भी नहीं देने की धमकी देकर उसे वहां से जाने के लिए कह दिया. इसके बाद पीड़िता CHO जैसे तैसे अपनी स्कूटी से अपने घर पाराडोल पहुंची, और परिजनों को जानकारी दी. इसके बाद पीड़िता, परिजन के साथ झगराखांड थाने पहुंचे और केस दर्ज कराया.
तीन आरोपी दबोचे गए
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस तुरंत हरकत में आई और आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम रवाना किया गया. पुलिस ने अब तक इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है और एक फरार आरोपी को पकड़ने का प्रयास जारी है. एएसपी निमेश बरैया ने बताया कि पीड़ित महिला उप स्वास्थ्य केंद्र में तैनात थी. घटना के दौरान वह अकेली थी. तभी आरोपी स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचा गया और महिला को जबरन बांध दिया.
एक आरोपी ने उसके साथ बलात्कार किया, जबकि दो अन्य लोगों ने अपराध में उसका साथ दिया. घटना के बाद महिला ने इस संबंध में एफआईआर दर्ज कराई, जिसके बाद आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम भेजी गई. एएसपी ने बताया कि इस मामले में अब तक तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, एक आरोपी फरार है. उन्होंने कहा कि एक आरोपी कथित तौर पर नाबालिग है और उसकी उम्र सत्यापित करने के लिए उसके दस्तावेजों की जांच की जा रही है. आगे की जांच जारी है.
बीजेपी ने जलाया सीएम का पुतला
इस घटना के बाद भारतीय जनता पार्टी ने छत्तीसगढ़ को अपराध का गढ़ बताते हुए सैकड़ों पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने मनेंद्रगढ़, झगड़ाखांड में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का पुतला दहन किया, साथ ही मनेंद्रगढ़ विधानसभा के विधायक डॉ विनय जायसवाल मुर्दाबाद के नारे लगाए.
वहीं महिला स्वास्थ्य अधिकारी से रेप मामले में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों ने मनेंद्रगढ़ के एसडीएम कार्यालय के पास नारेबाजी कर रेप के आरोपियों को सजा देने की मांग की.