Chhattisgarh: तेज बारिश के बीच थाने पर हुआ वज्रपात, तीन जवान घायल, वायरलेस भी हुआ खराब
Lightning Struck Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के एक जिले में इन दिनों बारिश के मौसम में खूब वज्रपात हो रहा है. वज्रपात का शिकार पिछले दिनों एक पुलिस थाना भी हो गया जिसपर आकाशीय बिजली गिर गई.
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ-चिरमिरी-भरतपुर (MCB) जिले के जनकपुर (Janakpur) इलाके में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त है. बारिश के दौरान यहां एक पुलिस थाने पर आकाशीय बिजली गिर (Lightning) गई जिससे तीन जवान घायल हो गए. तीनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया. मिली जानकारी के अनुसार जनकपुर में दो दिनों से लगातार आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौके पर मौत हो गई. वहीं बुधवार को जनकपुर थाना में आकाशीय बिजली गिर गई.
बिजली गिरने से थाने में तैनात एक महिला आरक्षक समेत तीन जवान आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए. घटना की जानकारी मिलते ही घायलों को थाना प्रभारी के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया. थाना प्रभारी ने बताया गया कि बिजली गिरने से कम्प्यूटर और वायरलेस सेट समेत कुछ और सामानों को नुकसान हुआ है. वहीं बिजली गिरने के बाद से एक महिला आरक्षक को कान से कम सुनाई दे रहा है और एक आरक्षक को हाथ में जलन हो रही है. जिन्हें उपचार के लिए हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया गया है.
बिजली गिरने से जानमाल का हो रहा है नुकसान
मानसून शुरू होने के साथ वज्रपात की घटनाओं में वृद्धि हो रही है. थाने में बिजली गिरने से यह सवाल उठने लगे हैं कि क्या सरकारी भवनों में इससे बचने के उपाय नहीं किए गए थे. मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में मानसून की पहली बारिश में ही आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की जान चली गई. वहीं, इस दौरान कई मवेशी भी बिजली की चपेट में आ गए. मवेशियों की मौत से ग्रामीण भी परेशान हैं क्योंकि आज भी कई गांवों में बैल और भैंस के जरिए खेती की जाती है. खेती की तैयारियों के दौरान मवेशियों की मौत से उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ा है. ऐसे में ग्रामीणों को तड़ित चालक यंत्रों की जरूरत महसूस होने लगी है.
ये भी पढ़ें- Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में कमजोर पड़ गया मानसून, बारिश की फुहारों पर ब्रेक लगते ही बढ़ने ल गा तापमान