Manendragarh-Chirmiri-Bharatpur News: मनेन्द्रगढ (Manendragarh) जिले के विधायक हमेशा अपनी बयानबाजी और तरीकों से सुर्खियों में रहते हैं, लेकिन इस बार विधायक डॉ. विनय जायसवाल (Vinay Jaiswal) का एक अलग ही रूप देखने को मिला है. विधायक ने गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल पेश करते हुए ना केवल अपने कार्यकर्ता की मां को कांधा दिया, बल्कि कब्रिस्तान में अंतिम वक्त तक खड़े रहे. विधायक के इस रूप की चर्चा बहुत तेजी से सामाजिक गलियारों में सुर्खियां बटोर रही है. 


मनेन्द्रगढ से विधायक डॉ. विनय जायसवाल जायसवाल को सोमवार को जैसे ही पता चला कि मुस्लिम समाज के उनके कार्यकर्ता की मां का इंतकाल हो गया है. वैसे ही विधायक ने अपने सभी राजनैतिक और सामाजिक कार्यक्रमों को कैंसिल कर दिया. इसके बाद वो सीधे अपने कार्यकर्ता के घर पहुंच गए. दरअसल, विधायक को सूचना मिली कि कांग्रेस के कार्यकर्ता असलम की मां का इंतकाल हो गया है. जिसके बाद वो सीधे असलम के घर पहुंच गए. 


कार्यकर्ता की मां को दिया कंधा
मनेन्द्रगढ विधायक डॉ विनय जायसवाल जैसे ही असलम के घर पहुंचे तो  वहां उसकी मां के जनाजे को मिट्टी के लिए कब्रिस्तान ले जाने की तैयारी चल रही थी. फिर क्या विधायक ने गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल पेश की और उसकी मां की अंतिम यात्रा में शामिल हुए. इतना ही नहीं उन्होंने उसकी मां को कांधा भी दिया. वो काफी देर तक जनाने को कांधा देकर चलते रहे. इसके बाद विधायक कब्रिस्तान भी गए और मिट्टी देने के आखिरी वक्त तक वो कब्रिस्तान में ही मौजूद रहे. 


अंत में जब परिवार के लोग मिट्टी देकर निकले, उसी वक्त विधायक भी उनके साथ निकले. वहीं अब मनेन्द्रगढ विधायक डॉ विनय जायसवाल की कांधा लेकर चलने वाली तस्वीर लोग सोशल मीडिया पर शेयर करके उनकी जमकर तारीफ  कर रहे हैं.


Chhattisgarh NMDC Steel Plant: अंतिम चरण में NMDC प्लांट का काम, 3 मिलियन टन क्षमता वाले इस संयंत्र का पीएम मोदी कर सकते हैं उद्घाटन