Chhattisgarh: मनेन्द्रगढ़ में हेलीपैड चोरी की अजीबोगरीब शिकायत, कोतवाली में FIR की मांग! जानें अधिकारी क्या बोले
Chhattisgarh News: हेलीपैड पिछले चार दिन तक स्वामी आत्मानंद स्कूल के मैदान में रहा. आज हेलीपैड गायब हो गया. रईस ने आस पास के लोगों से मामले की जानकारी ली. लोग रईस के सवालों का जवाब नहीं दे सके.
Manendragarh-Chirmiri-Bharatpur: मनेन्द्रगढ में अजीबोगरीब चोरी की शिकायत चर्चा का विषय बन गई है. हेलीपैड चोरी होने का आवेदन देने पर कोतवाली में हड़कंप मच गया. बताया जाता है कि चोरी गए हेलीपैड में आम नागरिकों के मेहनत की कमाई लगी है. मनेन्द्रगढ निवासी रईस अहमद ने कोतवाली में आज अजीबोगरीब शिकायत की. शिकायत की बारिकियां टटोलने पर मामला भ्रष्टाचार या शासकीय राशि के दुरुपयोग का लगता है. रईस अहमद का कहना है कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री के साथ आए मंत्री अमरजीत भगत के लिए आत्मानंद स्कूल मैदान में हेलीपैड बनवाया गया था.
कोतवाली में अजीबोगरीब शिकायत
हेलीपैड पिछले चार दिन तक पहले मैदान में रहा. आज हेलीपैड गायब हो गया. रईस ने आस पास के लोगों से मामले की जानकारी ली. लोग रईस के सवालों का जवाब नहीं दे सके. लिहाजा रईस को शक हुआ कि कुछ दिन पहले दो लाख रुपए खर्च कर बना हेलीपैड चोरी हो गया है. इसलिए उन्होंने बिना देर किए हेलीपैड चोरी की शिकायत कोतवाली में दर्ज करा आरोपियों के खिलाफ एफआईआर की मांग की है. रईस मानते हैं कि मंत्री के लिए बनाए हेलीपैड पर दो लाख खर्च जनता की गाड़ी कमाई की थी.
हेलीपैड चोरी होने से मचा हड़कंप!
इसलिए एफआईआर होनी चाहिए. पीडब्ल्यूडी के ईई ए के सतपति से एबीपी न्यूज ने हेलीपैड की जानकारी ली. पहले उन्होंने जानकारी नहीं होने की बात कही. बताया कि दो दिन की छुट्टी लेकर धार्मिक यात्रा पर हैं. विस्तार से चर्चा में उन्होंने बताया कि आत्मानंद स्कूल में हेलीपैड पीडब्ल्यूडी विभाग ने ही बनवाया था. लेकिन विभाग के जरिए तोड़े जाने की जानकारी नहीं है.
उन्होंने कहा कि चूंकि आत्मानंद स्कूल की संपत्ति को अगर प्रबंधन तुड़वाया है तो इसकी जानकारी पीडब्ल्यूडी या फिर प्रशासन को देना चाहिए था. सतपति ने कहा कि इस संबंध में स्कूल प्रबंधन को पत्र लिखकर जानकारी लेंगे कि आखिर किसके कहने स्कूल ग्राउंड में बने हेलीपैड को तोड़ा गया है. कलेक्टर ने कहा कि हेलीपैड कैसे चोरी हो सकता है. हेलीपैड स्कूल बाउंड्री के अंदर बनाया गया था. स्कूल कैंपस का मैदान खेल के लिए इस्तेमाल होता था. हेलीपैड स्थाई नहीं था. अब कैसे क्या हुआ है. इसको चेक करवा लेता हूं.
Bore Basi Diwas: 1 मई को सीएम बघेल श्रमिकों के साथ खाएंगे बोरे बासी, खासियत जानकर रह जाएंगे दंग