Raigarh News: मणिपुर उग्रवादी हमले में शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी (Colonel Viplav Tripathi) का सोमवार को राजकीय सम्मान के साथ रायगढ़ के मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार किया गया. शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी के साथ हमले में जान गंवाने वाली उनकी धर्मपत्नी अनुजा त्रिपाठी और पुत्र अबीर त्रिपाठी का भी अंतिम संस्कार किया गया. अंतिम दर्शन के लिए रायगढ़ में जन सैलाब उमड़ पड़ा. हमले के एक दिन बाद शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी, उनकी धर्मपत्नी अनुजा त्रिपाठी और पुत्र अबीर त्रिपाठी का पार्थिव शरीर वायु सेना के विशेष विमान से दोपहर 12.40 बजेे रायगढ़ के जिंदल एयरपोर्ट पहुंचा.


शहीद के अंतिम दर्शन और उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की ओर से उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल ने शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी. इस दौरान रायगढ़ शहर के सभी दुकान पूरी तरफ से बंद रहा और हजारों लोगों ने एयरपोर्ट में शहीदों को श्रद्धांजलि दी.







एयरपोर्ट से घर लाया गया पार्थिव शरीर 


एयरपोर्ट से पार्थिव शरीर को फूलों से सजे सेना के वाहन में उनके निवास लाया गया. एयरपोर्ट से घर तक पूरे रास्ते में रायगढ़वासी शहर के वीर सपूत को पुष्प वर्षा कर श्रद्धांजली दे रहे थे. निवास स्थान में परिजनों द्वारा पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन उपरांत रामलीला मैदान में शहरवासियों के अन्तिम दर्शन व श्रद्धांजलि के लिए रखा गया. इसके बाद शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी के पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए मुक्ति धाम ले जाया गया. जहां असम राइफल्स के जवानों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया और राजकीय सम्मान के साथ उनका अन्तिम संस्कार किया गया. बता दें कि 13 नवंबर को मणिपुर राज्य के चुराचन्दपुर जिले के ग्राम सियालसी के पास उग्रवादी हमले हुआ था इसमें रायगढ़ के कर्नल विप्लव त्रिपाठी शहीद हुए. 


ये भी पढ़ें :-


Chhattisgarh News: धरना खत्म कर 60 यात्रियों को फ्लाइट से जगदलपुर एयरपोर्ट लेकर पहुंचे कांग्रेस MP, जानें पूरा मामला


Chhattisgarh News: एनकाउंटर में ढेर हुआ लाखों रुपये का इनामी नक्सली कमांडर साकेत नरेटी, AK-47 बरामद