Chhattisgarh: मणिपुर में राहुल गांधी का काफिला रोके जाने पर CM बघेल बोले- 'वो एकमात्र व्यक्ति हैं जिससे...'
Rahul Gandhi Convoy Stopped: छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि राहुल गांधी तो नफरत के बाजार में मुहब्बत की दुकान खोलने की बात करते हैं. राहुल गांधी के काफिले को रोका जान उचित नहीं है.
मणिपुर पुलिस ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी का काफिला हिंसा की आशंका के चलते गुरुवार (29 जून) को बिष्णुपुर में रोक दिया. इस बीच छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी एक मात्र व्यक्ति है जिससे केंद्र की सरकार डरती है. राहुल गांधी सच के रास्ते पर चलने वाले व्यक्ति हैं. वो नफरत के बाजार में मुहब्बत की दुकान खोलने वाले हैं.
छत्तीसगढ़ के सीएम ने कहा कि मणिपुर लगातार जल रहा है. वहां लगातार जान माल का नुकसान हो रहा है. बीजेपी की डबल इंजन की सरकार है लेकिन ये थमने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसे समय में जब लोग दुखी है और राहुल गांधी वहां जा रहे हैं तो काफिले को रोका जाना उचित नहीं है. वो एक नागरिक के हैसियत से वहां जा रहे हैं तो नागरिक से कैसे खतरा हो सकता है. हमारे पार्टी के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने सर्वदलीय बैठक की मांग की और कहा कि ये मणिपुर में ही होना चाहिए. वहां की सरकार को बर्खास्त किया जाना चाहिए.
सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि गृहमंत्री वहां गए लेकिन स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ है. दो महीने बीत गए हैं प्रधानमंत्री ने एक शब्द नहीं कहा है. डंडे की जोर पर शांति स्थापित नहीं कर सकते हैं. लॉ एंड ऑर्डर जरूरी है लेकिन उसके अलावा डॉयलॉग भी होना बहुत जरूरी है. जो अलग-अलग वर्ग हैं उनसे बातचीत होनी चाहिए, जो नहीं हो पा रहा है.
पुलिस ने क्यों रोका काफिला?
बता दें कि शिविरों का दौरा करने के लिए चुराचांदपुर जा रहे गांधी के काफिले को राज्य की राजधानी से लगभग 20 किलोमीटर दूर बिष्णुपुर में पुलिस ने रोक दिया. इससे पहले वह दिल्ली से इम्फाल पहुंचे थे. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि रास्ते में हिंसा की आशंका के चलते काफिले को रोका गया. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘उनकी सुरक्षा को खतरा है. हम राहुल गांधी को आगे बढ़ने देने का जोखिम नहीं उठा सकते.’’