CM Baghel Again Central Govt On Manipur Violence: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने एक बार फिर मणिपुर (Manipur) घटना को लेकर केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और गृह मंत्री अमित शाह ( Amit Shah) को मणिपुर की घटनाओं को लेकर बड़ी बातें कही है. उन्होंने कहा कि संसद में मणिपुर घटना की बात करते हुए प्रधानमंत्री और गृह मंत्री अमित शाह हंस रहे थे. आगे उन्होंने कहा कि मणिपुर घटना को 100 दिन से ऊपर हो गए हैं. मणिपुर जल रहा है. वहां कई लोगों की हत्या हो गई है. 50 हजार से अधिक लोग मणिपुर छोड़ चुके हैं.
दरअसल, सीएम भूपेश बघेल बेमेतरा जिले के दौरे पर थे. यहां वो जिले के साजा विधानसभा के मौहभाठा पहुंचे थे. उनके साथ में क़ृषि और गृह जेल लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू, स्कूली शिक्षा मंत्री रविंद्र चौबे भी मौजूद थे. यहां आयोजित कार्यक्रम में सीएम बघेल ने लगभग 57 करोड़ की राशि के विकास कार्यों का भूमि पूजन और लोकार्पण किया. इसके साथ ही स्व. कुमारी चौबे देवी के मूर्ति का अनावरण और नवनिर्मित क़ृषि महाविद्यालय और बालिका छात्रावास का भी लोकार्पण एवं भूमि पूजन किया.
मणिपुर हिंसा पर फिर बोले सीएम
कार्यक्रम के समापन के बाद सीएम बघेल मीडिया से रूबरू हुए और मणिपुर की घटना को लेकर बड़ा बयान दिया. सीएम बघेल ने कहा "मणिपुर की घटना 100 दिन से ऊपर हो गए हैं. मणिपुर जल रहा है. वहां डेढ़ सौ से अधिक लोगों की हत्या हो चुकी है. 1500 अधिक घर जला दिए गए हैं. यही नहीं 50 हजार से अधिक लोग मणिपुर छोड़ चुके हैं. वहां महिलाओं के साथ बलात्कार हो रहा है. उन्हें निर्वास्त्र घुमाया जा रहा है. वहां जैसे हालात हैं, वो किसी सभ्य समाज में सही नहीं है."
बिरनपुर घटना को लेकर भी बीजेपी को आड़े हाथों लिया
सीएम ने आगें कहा कि वहां जो डबल इंजन की सरकार है. उसकी जिम्मेदारी बनती है, लेकिन जिस तरह से प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह हंस-हंस के लोकसभा में बयान दिया. वो बेहद पीड़ादायक है. मैं समझता हूं कि प्रधानमंत्री को इस प्रकार से खासकर के मणिपुर के मामले में इस तरह हंस के बयान नहीं देना चाहिए. इतना ही नहीं सीएम भुपेश बघेल ने बेमेतरा के बिरनपुर घटना को लेकर प्रदेश के बीजेपी नेताओं को भी आड़े हाथों लिया. उन्होंने ने कहा कि इन लोगों तो पहले दिन ही प्रदेश बंद कर दिया था.
पीड़ितों को दी सहायता राशि-सीएम बघेल
सीएम बघेल ने कहा कि साहू समाज इतना बड़ा समाज है. वो अपनी लड़ाई खुद लड़ सकते हैं, लेकिन उनसे पूछा तक नहीं गया. दूसरे दिन ही साहू समाज के प्रदेश अध्यक्ष और युवा साहू समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष दोनों वहां गए थे और मुझे टेलीफोन के माध्यम से फोन लगाया. उन्होंने मुझसे पीड़ित परिवार के लोगों को नौकरी देने की बात कही. साथ ही पीड़ित परिवार को सहायता राशि देने की बात कही. हमने सब किया.
सीएम बघेल ने आगें कहा "अब भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के चरित्र समझिए उनका आधार ही हिंसा और घृणा है. अरुण साव को बार-बार केंद्र से बत्ती पड़ती है. बिरनपुर कितनी बड़ी घटना है इसका लाभ नहीं ले पा रहे हो. मतलब यह है कि भारतीय जनता पार्टी को सिर्फ राजनीति करनी है, वो केवल राजनीतिक लाभ उठाना चाहते हैं. जिसे मैं नहीं उचित नही समझता. हम लोग हर स्थिति में पीड़ित परिवार के साथ हैं. वहीं बीजेपी के लोग बार-बार वहां जाकर भड़काने का काम कर रहे हैं, लेकिन अब जनता भी समझ रही है."