Chhattisgarh Election 2023: भारतीय जनता पार्टी ने छत्तीसगढ़ में 21 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है. वहीं बस्तर के 12 विधानसभा सीटों में से दो सीटों पर प्रत्याशी के नामों का ऐलान कर दिया है. कांकेर विधानसभा में भाजपा से प्रत्याशी आशाराम नेताम को बनाया गया है, वहीं बस्तर विधानसभा में मनीराम कश्यप को टिकट दिया गया है. यह दोनों ही प्रत्याशी भाजपा के नए चेहरे हैं, जिन पर पार्टी ने भरोसा जताया है.


मनीराम कश्यप का परिचय
बस्तर विधानसभा के लामकेर गांव के रहने वाले मनीराम कश्यप काफी लंबे समय से भाजपा में सक्रिय नेता के रूप में जाने जाते हैं. मनीराम कश्यप पंच सरपंच, जनपद सदस्य, 3 बार जिला पंचायत सदस्य और वर्तमान में जिला पंचायत के उपाध्यक्ष हैं. बस्तर विधानसभा में काफी अच्छी पकड़ होने की वजह से इस बार उन्हें टिकट दिया गया है. इससे पहले इस विधानसभा सीट से दो बार शुभाउराम कश्यप को टिकट दिया गया था लेकिन लगातार दो बार लगातार चुनाव में मिली हार के बाद इस बार भाजपा ने चेहरा बदला है और मनीराम कश्यप को उम्मीदवार घोषित किया है.


आशाराम नेताम का परिचय
वही कांकेर विधानसभा से आशाराम नेताम को प्रत्याशी बनाया गया है. आशाराम नेताम कांकेर जिले के बेवरती गांव के रहने वाले हैं और पेशे से खेती किसानी का काम करते हैं. सन 1998 में भाजपा में प्राथमिक सदस्यता लेने के बाद ग्रामीण मंडल मंत्री के पद में 10 साल उन्होंने काम किया और 2010 में महामंत्री ग्रामीण का पद उन्हें मिला.  2014 में  मंडल अध्यक्ष बनाये गए, उसके बाद 2015 में जनपद सदस्य पद में निर्विरोध चुनाव जीते, साथ ही  2016 में तुलसी मानस प्रतिष्ठान ब्लॉक के अध्यक्ष रहे और इसके अलावा 2020 में कांकेर से अनुसूचित जनजाति मोर्चा के अध्यक्ष रहे. वहीं वर्तमान में कांकेर के गोंड आदिवासी समाज में सलाहकार के रूप में भी निर्वाचित हैं. 


वर्तमान विधायक से नाराज हो जनता भाजपा को मिलेगा फायदा
बस्तर विधानसभा से प्रत्याशी बनाए गए मनीराम कश्यप से एबीपी न्यूज़ ने खास बातचीत की. किन मुद्दों को लेकर चुनाव लड़ने के सवाल पर मनीराम कश्यप ने कहा कि, पौने 5 साल में कांग्रेस ने जिस तरह से बस्तर विधानसभा में जमकर भ्रष्टाचार किया है इन मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाएंगे. कल्याणकारी योजनाओं के नाम पर यहां की जनता को ठगा गया है. मनीराम कश्यप ने कहा कि इस बार उनकी जीत सुनिश्चित है क्योंकि लगातार दो बार से कांग्रेस के विधायक रहे लखेश्वर बघेल से जनता काफी नाराज हैं. इस वजह से इसका फायदा भाजपा को मिलेगा और वे जरूर चुनाव जीतेंगे. वहीं उनके प्रतिद्वेन्दी और कांग्रेस के कद्दावर नेता लखेश्वर बघेल के दो बार से लगातार इस सीट से चुनाव जीतने पर उनके हार का तोड़ निकालने के सवाल पर मनीराम कश्यप ने कहा कि यहां की जनता ने लगातार दो बार लखेश्वर बघेल पर भरोसा किया, लेकिन भाजपा के 15 साल के सरकार के बाद विकास कार्य रुक गए है. कांग्रेस की सरकार बनने के बाद इस विधानसभा में विकास कार्य पूरी तरह से ढप हो गया है. सिर्फ आदिवासियों का शोषण हो रहा है. ऐसे में यहां के विधायक से जनता की काफी नाराजगी देखने को मिल रही है. अगर दोबारा लखेश्वर बघेल को टिकट दिया जाता है या फिर कांग्रेस किसी नए चेहरे को टिकट देती है उसके बाद भी इस बार भाजपा की ही जीत होने वाली है.


कांकेर के भाजपा प्रत्याशी ने अपनी जीत को लेकर किया दावा 
कांकेर विधानसभा से प्रत्याशी बनाये गए आशाराम नेताम ने कहा कि भाजपा आलाकमान ने छोटे से गांव में रहने वाले कार्यकर्ता को टिकट दिया है. ऐसे में वे जरूर चुनाव में जीत हासिल करने के लिए पूरी तरह से मेहनत करेंगे. आशाराम ने कहा कि कांकेर में भाजपा पूरी तरह से मजबूत हैं. हालांकि 2018 के चुनाव में जरूर कांग्रेस की जीत हुई लेकिन यहां के वर्तमान विधायक शिशुपाल सोरी से कांकेर की जनता काफी नाराज है. जनता के हित के नाम पर उन्होंने सिर्फ अपना हित किया है, अगर उन्हें दोबारा कांग्रेस टिकट देती है तो उनकी हार निश्चिंत है, वहीं नए चेहरे को भी अगर कांग्रेस मौका देती  है तो भी इस बार भाजपा की जीत होगी. उन्होंने कहा कि अपनी जीत के लिए वह पूरी तरह से आश्वस्त है और कल से चुनावी तैयारी में जुटने की बात कही हैं.


ये भी देखें: Chhattisgarh Election: बीजेपी ने बिलासपुर, रायपुर संभाग से नए चेहरों को मैदान में उतारा, जानिए इन प्रत्याशियों की पूरी कुंडली