Manish Sisodia Arrested: मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी पर भड़के AAP कार्यकर्ता, BJP ऑफिस का घेराव कर फाड़े पोस्टर
Manish Sisodia CBI Remand: आप प्रदेश प्रभारी ने बीजेपी पर केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग करने और विपक्ष पर दबाव डालने का आरोप लगाया. बीजेपी ऑफिस के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस जवानों की तैनाती की गई.
Raipur News: दिल्ली के सियासी बवंडर का असर अब छत्तीसगढ़ में भी दिख रहा है. दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) की गिरफ्तारी के खिलाफ आम आदमी पार्टी (आप) ने छत्तीसगढ़ में विरोध प्रदर्शन किया है. रायपुर में बीजेपी कार्यालय का आम आदमी पार्टी ने घेराव किया है और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव (Arun Sao) का पोस्टर फाड़ा गया है. आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी संजीव झा (Sanjeev Jha) ने बीजेपी पर अघोषित एमरजेंसी लगाने का आरोप लगाया है.
बीजेपी कार्यालय का AAP ने किया घेराव
सोमवार को आम आदमी पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने प्रदेश प्रभारी संजीव झा के नेतृत्व में बीजेपी कार्यालय का घेराव किया. इस दौरान बीजेपी कार्यालय के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस जवानों की तैनाती की गई थी. इसके अलावा बीजेपी कार्यालय जाने वाले रास्ते पर बैरिकेड लगाया गया था, लेकिन आक्रोशित आप कार्यकर्ताओं ने बैरिकेड तोड़कर आगे बढ़ गए.
बीजेपी कार्यालय के मेन गेट के सामने आप कार्यकर्ताओं ने जमकर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. इस दौरान पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच जमकर झड़प हुई. कुछ कार्यकर्ताओं ने बीजेपी कार्यालय में मनीष सिसोदिया के पोस्टर चिपकाए तो कुछ लोगों ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव के पोस्टर को फाड़ने लगे. आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के लिए बीजेपी को राजनीतिक षड्यंत्र करने का आरोप लगाया है.
दिल्ली की जनता से लिया जा रहा बदला
आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी संजीव झा ने बीजेपी पर केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग करने और विपक्ष पर दबाव डालने का आरोप लगाया है. संजीव झा ने कहा कि जिस तरह से ये कार्रवाई की गई, ये दर्शा रहा है कि बीजेपी अघोषित एमरजेंसी ला रही है. एक तरफ अडानी से तो यारी है, जो शिक्षा में अच्छा काम कर रहे हैं उसकी गिरफ्तारी ह, जो सवाल खड़ा करे उसे जेल में बंद कर दो. इस देश में जब-जब तानाशाह बनने की कोशिश की गई है, उसको जनता ने माकूल जवाब दिया है. मनीष सिसोदिया को जेल भेजना ये साबित कर दिया कि बीजेपी के कुशासन का अंत अब 2024 में आम आदमी पार्टी करेगी. दिल्ली में 12 लाख बच्चों के माता-पिता की आंखे नम हैं. आप पद्रेश प्रभारी ने कहा कि बीजेपी घबराई हुई है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपने में सीएम अरविंद केजरीवाल आ रहे है.
आबकारी नीति में गड़बड़ी करने का है आरोप
गौरतलब है कि 2022 में मनीष सिसोदिया पर एक्साइज पॉलिसी में घोटाले का आरोप लगा था. इस मामले में सीबीआई ने उनके घर में रेड भी किया था. मनीष सिसोदिया पर आबकारी नीति में नियम कानून में उलंघन का आरोप लगा और इस मामले में करोड़ो रुपए का नुकसान का दावा किया गया. इस मामले में अब सीबीआई ने 26 फरवरी को मनीष सिसोदिया से करीब 8 घंटे पूछताछ की और गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ें: Bastar News: कांग्रेस के महाधिवेशन के बीच नक्सलियों ने 2 दिनों में ली 5 जवानों की जान, बस्तर संभाग में हाई अलर्ट