हिंदी की मशहूर लेखिका मन्नू भंडारी का सोमवार को हरियाणा के गुरुग्राम जिले में निधन हो गया. मन्नू भंडारी ने 91 साल की उम्र में एक निजी अस्पताल में आखिरी सांस ली. मन्नू भंडारी का जन्म 3 अप्रैल 1931 को हुआ था. मन्नू भंडारी पिछले काफी दिनों से बीमार चल रही थीं. उनकी बेटी रचना यादव ने इसको लेकर जानकारी दी है. बेटी ने बताया कि मां मन्नू बीते 10 दिन से बीमार थीं. उन्होंने बताया कि उनका हरियाणा के एक अस्पताल में इलाज चल रहा था. आज दोपहर को अस्पताल में ही उनका निधन हो गया. रचना ने बताया कि मन्नू भंडारी का अंतिम संस्कार मंगलवार को दिल्ली के लोधी रोड स्थित श्मशान घाट में किया जाएगा.


‘महाभोज’ और ‘आपका बंटी’की रचनाकार
मन्नू भंडारी ने चर्चित उपन्यास ‘महाभोज’ और ‘आपका बंटी’ की रचना की थी. तीन अप्रैल 1931 को मध्य प्रदेश के भानपुरा में जन्मीं भंडारी प्रसिद्ध साहित्यकार राजेंद्र यादव की पत्नी थीं. उन्होंने दिल्ली के प्रतिष्ठित मिरांडा हाउस कॉलेज में अध्यापिका के पद पर भी अपनी सेवाएं दीं.


सीएम भूपेश बघेल ने जताया दुख
मन्नू भंडारी के निधन पर कई हस्तियों ने शोक जताया है. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेस ने भी उनके निधन पर दुख जताया है. बघेल ने ट्वीट कर कहा कि मशहूर रचनाओं की लेखिका और कथाकर मन्नू भंडारी जी के निधन का समाचार दुखद है. उनकी रचनाओं में गंभीर सामाजिक मुद्दों की झलक थी. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति एवं उनके चाहने वालों को हिम्मत दें.







ये भी पढ़ें:


UP News: यूपी के पूर्व मंत्री डीपी यादव के खिलाफ अपहरण, रंगदारी और धोखाधड़ी का मामला दर्ज


Delhi Dengue: इस साल दिल्ली में अब तक डेंगू के 5277 केस, 2015 के बाद सबसे अधिक मामले