Manoj Singh Mandavi Death: मनोज सिंह मंडावी के निधन पर CM बघेल ने जताया दु:ख, कहा- हम सबके लिए अपूरणीय क्षति
Manoj Singh Mandavi Death: सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि मनोज सिंह मंडावी आदिवासी समाज की उन्नति और अपने क्षेत्र के विकास के लिए सदैव प्रयासरत रहे. प्रदेश के विकास में उनके योगदान को सदैव याद रखा जाएगा.
![Manoj Singh Mandavi Death: मनोज सिंह मंडावी के निधन पर CM बघेल ने जताया दु:ख, कहा- हम सबके लिए अपूरणीय क्षति Manoj Singh Mandavi Death Chhattisgarh CM Baghel expressed grief over death of Manoj Singh Mandavi Manoj Singh Mandavi Death: मनोज सिंह मंडावी के निधन पर CM बघेल ने जताया दु:ख, कहा- हम सबके लिए अपूरणीय क्षति](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/16/26267eadea96666a7c25a7e45e8eb8631665892927228367_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Manoj Singh Mandavi Death: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने राज्य के विधानसभा के उपाध्यक्ष मनोज सिंह मंडावी (Manoj Singh Mandavi) के आकस्मिक निधन पर गहरा दुख जताया है. सीएम बघेल ने अपने शोक संदेश में कहा है कि मंडावी वरिष्ठ आदिवासी नेता थे. वे आदिवासियों की समस्याओं को विधानसभा में प्रभावशाली ढंग से रखते थे. मनोज सिंह मंडावी आदिवासी समाज की उन्नति और अपने क्षेत्र के विकास के लिए सदैव प्रयासरत रहे. प्रदेश के विकास में उनके योगदान को सदैव याद रखा जाएगा.
सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ विधानसभा के उपाध्यक्ष मनोज सिंह मंडावी निधन हम सबके लिए अपूरणीय क्षति है. उन्होंने मनोज सिंह मंडावी के शोक संतप्त परिवारजनों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है. आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ विधानसभा के उपाध्यक्ष मनोज सिंह मंडावी का हार्ट अटैक से निधन हो गया है.
भानुप्रतापपुर से विधायक थे मंडावी
कांग्रेस के दिग्गज नेता मनोज सिंह मंडावी हार्ट से संबंधित परेशानियों से जूझ रहे थे. इसके इलाज के लिए चेन्नई जाने वाले थे, लेकिन जाने से पहले ही उनकी तबियत बिगड़ी और अस्पताल ले जाने की तैयारी की जा रही थी. इस दौरान अस्पताल पहुंचने से पहले मनोज मांडवी की सांसे थम गई. फिर धमतरी के निजी अस्पताल में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.
ये भी पढ़ें- Sukma News: नए साल पर नक्सलवाद के खिलाफ छिड़ेगी निर्णायक जंग, मोस्ट वॉन्टेड नक्सलियों की लिस्ट तैयार
मनोज सिंह मंडावी भानुप्रतापपुर से विधायक थे. वर्तमान में छत्तीसगढ़ विधानसभा के उपाध्यक्ष भी थे. मनोज मंडावी का जन्म 14 नवंबर 1964 को हुआ था. पहली बार 1998 में मध्य प्रदेश विधानसभा से सदस्य निर्वाचित हुए थे. छत्तीसगढ़ कांग्रेस के संचार विभाग प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि धमतरी के बठेना अस्पताल में मनोज मंडावी का निधन हुआ है. अब उनके उनका पार्थिव शरीर गृह ग्राम ले जाया जा रहा है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)