Kondagaon Crime News: छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में मानवता को शर्मशार कर देने वाली   घटना सामने आई है. दरअसल एक शादीशुदा युवक अपनी प्रेमिका के साथ घूमते हुए पकड़ाने से नाराज युवक की पत्नी ने अपने पति और उसकी प्रेमिका को ऐसी सजा दी जो पूरे जिले के साथ-साथ प्रदेश में चर्चा का विषय बन गया पत्नी ने कुछ गांव वालों के साथ मिलकर अपने पति और उसकी प्रेमिका को पूरे गांव में निर्वस्त्र कर घुमाया और फिर दोनों के हाथों को बांस की मोटी लकड़ी में बांधकर जमकर पिटाई भी की.


इस पूरे घटनाक्रम में गांव के कुछ लोगों ने भी युवक के पत्नी का  साथ दिया, और उनकी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में भी वायरल कर दी. इस मामले के उजागर होने के बाद  युवक और उसकी प्रेमिका के रिपोर्ट पर पुलिस ने युवक की पत्नी और  गांव के सरपंच समेत 5 लोगों पर FIR दर्ज कर गिरफ्तार किया है.


निर्वस्त्र कर गांव घुमाया, हाथ बांधकर की पिटाई
पूरा मामला कोंडागांव जिले के बढ़गई गांव का है,  2 दिन पहले गांव का ही  एक शादीशुदा युवक उसकी प्रेमिका को घुमा रहा था. इस दौरान युवक की पत्नी और गांव वालों ने दोनों को एक साथ घूमते हुए पकड़ लिया. जिसके बाद युवक और उसकी प्रेमिका को गांव वालों की मौजूदगी में निवस्त्र कर पहले तो पूरा गांव घुमाया गया.  उसके बाद बांस की मोटी लकड़ियों से उनके हाथों को बांध दिया गया और उसके बाद उनकी जमकर पिटाई भी की गई.


इस घटना में युवक की पत्नी के साथ बकायदा गांव वालों ने भी पूरा साथ दिया, बताया जा रहा है कि युवक और उसकी प्रेमिका के साथ यह अमानवीय कृत्य करने से पहले गांव में ग्रामीणों ने एक बैठक भी की और बैठक में यह निर्णय लिया गया , जब इस घटना का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हुआ,  उसके बाद हरकत में आई कोंडागांव जिले की  पुलिस ने इस पूरे मामले की जांच कर युवक और उसकी प्रेमिका की रिपोर्ट पर युवक की पत्नी, गांव के सरपंच और अन्य चार लोगों पर FIR दर्ज किया..


पत्नी, सरपंच सहित 6 आरोपी हुए गिरफ्तार 
कोंडागांव जिले के एसपी दिव्यांग पटेल ने बताया कि इस घटना की जानकारी मिलने के तुरंत बाद ही गांव में पुलिस की एक टीम भेजी गई और उन्होंने खुद इसकी जांच की, पीड़ित युवक और उसकी प्रेमिका ने बताया कि उन्हें गांव में निर्वस्त्र कर घुमाया गया और उनसे गांव वालों ने मारपीट भी की, इस शिकायत पर पुलिस ने धारा 154 ए और बी और धारा 509 ए और बी के तहत मामला दर्ज कर युवक की पत्नी, सरपंच समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया.


इसमें 4 महिला आरोपी है जबकि 2 पुरुष शामिल है,  एसपी का कहना है कि इस मामले में लगातार जांच की जा रही है और इस अमानवीय कृत्य में जिन लोगों ने भी साथ दिया है उन पर भी जांच कर कार्यवाही की जाएगी.. इधर बस्तर संभाग के किसी जिले में इस तरह की यह पहली घटना है, पुलिस का कहना है कि इस मामले में जो भी दोषी है उन्हें छोड़ा नहीं जाएगा.


यह भी पढ़ें:


Chhattisgarh News: अस्पताल में भर्ती 'बहादुर बच्चे' से मिले सीएम भूपेश बघेल, कहा- सरकार करेगी राहुल के पढ़ाई की व्यवस्था


Surguja News: महामाया पहाड़ पर अवैध कब्जाधारियों के खिलाफ हो सकती है कार्रवाई, DFO ने कलेक्टर को लिख पत्र