Mata Kaushalya Festival-2023: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) 22 अप्रैल को माता कौशल्या महोत्सव (Mata Kaushalya Festival) का उद्घाटन करेंगे.  यह महोत्सव 3 दिनों तक चलेगा. आरंग विधानसभा क्षेत्र के चंदखुरी (Chandkhurai) में इस महोत्सव का आयोजन किया जाएगा. दरअसल, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विधानसभा में माता कौशल्या महोत्सव को राष्ट्रीय स्तर पर मनाने की घोषणा की थी.


22 अप्रैल से 24 अप्रैल तक आयोजित होगा महोत्सव


माता कौशल्या महोत्सव 22 अप्रैल से 24 अप्रैल तक आरंग विधानसभा क्षेत्र के चंदखुरी में आयोजित होगा. महोत्सव के शुभारंभ कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्कृति मंत्री  अमरजीत भगत (Amarjeet Bhagat) करेंगे. इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि पर्यटन मंत्री ताम्रध्वज साहू (Tamradhwaj Sahu) होंगे. साथ ही कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे, नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया के साथ- साथ सारे  मंत्री, सांसद, संसदीय सचिव, विधायक भी इसमें शामिल होंगे. यहीं नहीं निगममंडल आयोग, जिला पंचायत के अध्यक्ष उपाध्यक्ष और नगर पंचायत के अध्यक्ष भी शामिल होंगे.


सीएम भूपेश बघेल ने की थी घोषणा


छत्तीसगढ़ की भुपेश सरकार प्रदेश में कला, संस्कृति और पर्यटन को बढ़ावा देने लगातार प्रयास कर रही है. इसी के अंतर्गत माता कौशल्या जन्मभूमि के वैभव को विश्व पटल पर स्थापित करने और महिला सशक्तिकरण, कार्यशील कलाकरों के संरक्षण, संवर्धन और कला दलों के सतत विकास के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विधानसभा में राष्ट्रीय स्तर पर माता कौशल्या महोत्सव मनाने की घोषणा की थी.


छत्तीसगढ़ समेत अन्य राज्यों के कलाकार देंगे अपनी प्रस्तुति


माता कौशल्या महोत्सव के पहले दिन रंगारंग कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा. इसमें छत्तीसगढ़ के अलावा दूसरे राज्यों की अलग-अलग मानस मंडली के लोग अपनी प्रस्तुति देंगे. इसमें माधुरी महिला मानस मंडली गरियाबंद, पुष्पांजलि सिन्हा, राम की शक्ति पूजा वाराणसी व्योमेश शुक्ला, भक्तिमय गीत-संगीत भजन मुम्बई और कविता पौडवाल द्वारा प्रस्तुत की जाएगी.


Bilaspur News: अपोलो अस्पताल में आग लगने से मची अफरा-तफरी, धुंआ निकालने के लिए मरीजों ने तोड़े कांच