Raipur News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की राजधानी रायपुर (Raipur) में 27 अगस्त से दो दिवसीय महापौर सम्मेलन का आयोजन किया गया है. इसमें देशभर से नगरों के महापौर रायपुर आएंगे. रायपुर के कोर्टयार्ड मैरिएट में ये बैठक रखी गई है. इसमें नगर निगमों के अधिकारों पर जनप्रतिनिधियों के बीच मंथन होगा. इससे पहले कानपुर में हुए महापौर सम्मेलन में हुए निर्णयों को लेकर भी रायपुर के महापौर सम्मेलन में चर्चा की जायेगी. 


रायपुर में दो दिवसीय महापौर सम्मेलन
दरअसल अखिल भारतीय महापौर परिषद ने 27 से 28 अगस्त तक रायपुर में महापौर सम्मेलन का आयोजन किया गया है. इसकी तैयारी में रायपुर नगर निगम पूरी तरह से जुट गई है. शुक्रवार को लगभग सभी महापौर रायपुर पहुंच जायेंगे. इसके बाद सभी महापौर को चंद्रखूरी स्थिति माता कौशल्या मंदिर घुमाया जाएगा. ये देश की एक मात्र कौशल्या माता मंदिर है. रायपुर नगर निगम से मिली जानकारी के अनुसार आज शाम साढ़े 4 बजे से रायपुर से चन्द्रखुरी रवाना होंगे.


महापौर करेंगे कौशल्या माता का दर्शन
महापौर सम्मेलन की शुरुआत 27 अगस्त को सुबह 10.30 बजे से होगी. इस बैठक में महापौर और पार्षदों को सम्मानजनक मानदेय और वार्डों में पार्षदों के बैठने के लिए अगल-अगल कार्यालय की व्यवस्था पर प्रमुख रूप से चर्चा होगी. बताया गया है कि शहरों को साफ और स्मार्ट बनाने के लिए सभी नगरों के आइडिया पर भी चर्चा हो सकती है. वहीं इसके बाद शाम साढ़े 5 बजे रायपुर महापौर एजाज ढेबर और सभी बाहर से आए महापौर शहर रायपुर परियोजनाओं को देखने जाएंगे. इसमें तेलीबांधा तालाब, नगर पालिक निगम मुख्यालय महात्मा गांधी सदन, जगन्नाथ राव दानी कन्या शाला, बूढ़ातालाब स्वामी विवेकानंद सरोवर, धन्वंतरि मेडिकल स्टोर आयुर्वेदिक कॉलेज के सामने, नालंदा परिसर, आईसीसीसी / आईटीएमएस मल्टी लेवल पार्किंग का स्थल देखने जाएंगे.


दूसरे शहरों की योजनाओं पर होगी चर्चा
इस आयोजन से सभी पार्षदगणों को शहर और वार्ड में काम करने का अच्छा प्लेटफार्म मिलेगा. सूरत के महापौर बताएंगे कि किस प्रकार से वहां नगर निगम वाटर प्लस बना और इससे उसके राजस्व में किस प्रकार से वृद्धि हो रही है. कैसे पानी औद्योगिक क्षेत्रों को दिया जा रहा है, जो नगर निगम सूरत के लिये आय अर्जन की दृष्टि से काफी लाभदायक रहा है. वहीं रायपुर मेयर एजाज ढेबर ने बताया कि दूसरे और अंतिम दिन के बैठक समापन के बाद सभी महापौर मुख्यमंत्री निवास जाएंगे. जहां मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और राज्यपाल अनुसूइया उईके से मुलाकात करेंगे.


ये भी पढ़ें-


Bastar News: लोगों का हुजूम, बंधे हाथ और आंखों पर पट्टी, नक्सलियों ने जारी किया 'जन अदालत' का वीडियो


Bastar: लोक लेखा समिति की स्वागत रैली में पुलिस-कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प, BJP ने दी ये प्रतिक्रिया