Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के इन जिलों को मिलेगी बड़ी सौगात, खोले जाएंगे 4 और नए मेडिकल कॉलेज और 2 मानसिक अस्पताल
Chhattisgarh New Medical Colleges: छत्तीसगढ़ में 4 और नए मेडिकल कॉलेज और 2 मानसिक अस्पताल खोले जाएंगे, यहां जानें किन-किन जिलों को मिलेगी ये सौगात और कितना होगा बजट?
![Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के इन जिलों को मिलेगी बड़ी सौगात, खोले जाएंगे 4 और नए मेडिकल कॉलेज और 2 मानसिक अस्पताल medical colleges in Chhattisgarh 4 new and 2 mental hospitals in Chhattisgarh says bhupesh baghel Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के इन जिलों को मिलेगी बड़ी सौगात, खोले जाएंगे 4 और नए मेडिकल कॉलेज और 2 मानसिक अस्पताल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/07/46ae3c6d08a4b66b5cdcaf83d7f8bf171678201593365340_original.avif?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
New Medical Colleges In Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य देखभाल को बढ़ावा देने के लिए कांग्रेस सरकार ने रायपुर में डॉ बी आर अम्बेडकर अस्पताल में 700 बिस्तरों वाली एकीकृत चिकित्सा सुविधा यूनिट स्थापित करने के अलावा चार और मेडिकल कॉलेज और दो नए मानसिक अस्पताल खोलने की घोषणा की है. राज्य के सीएम भूपेश बघेल ने यह घोषणा सोमवार को बजट के दौरान की.
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि उत्तरी छत्तीसगढ़ के मनेन्द्रगढ़, दक्षिणी भाग के गीदम, जांजगीर चांपा और कबीरधाम जिलों में चार नए मेडिकल कॉलेज स्थापित करने के लिए 200 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. उन्होंने राज्य की राजधानी और अंबिकापुर में दो नए मानसिक अस्पताल स्थापित करने की भी घोषणा की, जिसके लिए दो करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान किया गया है.
मुख्यमंत्री ने दूरस्थ एवं दुर्गम क्षेत्रों में मोबाइल मेडिकल यूनिट स्थापित करने के लिए 5 करोड़ रुपये के आवंटन का प्रस्ताव करते हुए कहा कि डॉ. भीमराव अम्बेडकर अस्पताल, रायपुर में 700 बिस्तरों की एकीकृत चिकित्सा सुविधा की स्थापना के लिए 85 करोड़ रुपये का बजट प्रावधान किया गया है. अम्बिकापुर, कोरबा एवं कांकेर के वर्तमान चिकित्सालयों में ई-मेडिकल सुविधा की स्थापना के लिए 7.50 लाख रुपये का प्रावधान किया है.
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण के लिए 5494 करोड़ रुपये आवंटित करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि बजट का उद्देश्य राज्य में स्वास्थ्य और चिकित्सा सुविधाओं का अभूतपूर्व विस्तार करना है. उन्होंने कहा कि चिकित्सा एवं इंजीनियरिंग संस्थानों की प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए कोटा जाने वाले छात्रों की सुविधा के लिए राजस्थान के कोटा में छात्रावास निर्माण का प्रावधान किया गया है.
इसे भी पढ़ें:
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)