Chhattisgarh News: दुर्ग जिले में होगा मेगा फ्लावर शो, फूलों की प्रदर्शनी में दिखेगी छत्तीसगढ़ की संस्कृति की झलक
Chhattisgarh Latest News: दुर्ग नगर निगम द्वारा शहर के राजेंद्र पार्क में फ्लावर शो आयोजित किया जाएगा. इस फ्लावर शो में हजारों प्रजातियों के फूलों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी.
Flower Show In Durg: छत्तीसगढ़ के वीआईपी जिला दुर्ग में बहुत जल्द फ्लावर शो का आयोजन किया जाएगा. इस फ्लावर शो में राज्य के सभी लोग हिस्सा ले सकते हैं. लोगों को फ्लावर शो में भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन कराना पड़ेगा. इस फ्लावर शो में हजारों प्रजातियों के फूलों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी. साथ ही फ्लावर शो में छत्तीसगढ़ की संस्कृति और राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे हैं छत्तीसगढ़ मॉडल का भी नजारा देखने को मिलेगा.
राजेन्द्र पार्क में आयोजित होगा फ्लॉवर शो
दुर्ग नगर निगम द्वारा शहर के राजेंद्र पार्क में फ्लावर शो आयोजित किया जाएगा. नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि 15 जनवरी को फ्लावर शो होगा. इसके लिए पांच जनवरी से रजिस्ट्रेशन शुरू होने जा रहा है. अधिकारियों ने बताया कि फ्लावर शो का यह चौथा साल है. महापौर धीरज बाकलीवाल ने पर्यावरण प्रभारी सत्यवती वर्मा, छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष आरएन.वर्मा एवं अधिकारियों के साथ राजेन्द्र पार्क का निरीक्षण कर समीक्षा बैठक ली.
कब से कराना होगा रजिस्ट्रेशन
फ्लावर शो 15 जनवरी को सुबह 11 बजे से शुरू हो जाएगा. निगम कमिश्ननर लोकेश चन्द्राकर ने फ्लावर शो के लिए जितेंद्र समैया को नोडल अधिकारी और आरके.पालिया, वीपी.मिश्रा को जिम्मेदारी सौंपी गई है. मेयर धीरज बाकलीवाल ने बताया कि इस बार पारिवारिक वातावरण में मनोरंजक कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा. साथ ही प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए स्टॉल बनाए जाएंगे. पांच जनवरी से प्रतिभागी सुबह 9.30 से लेकर शाम 05:30 बजे तक राजेंद्र पार्क में पहुंचकर रजिस्ट्रेशन करवा कर हिस्सा ले सकते हैं.
छत्तीसगढ़ की संस्कृति और छत्तीसगढ़ मॉडल का भी नजारा देखने को मिलेगा
अधिकारियों ने बताया कि यहां 60 दुकानें लगेगी. साथ ही वन विभाग और संजीवनी को पत्र लिखकर आमंत्रित किया जाएगा. राजेन्द्र पार्क में रंग-रोगन और पार्क को व्यवस्थित करने, झूलो की पेटिंग और पर्याप्त लाइटिंग व्यवस्था की जा रही है साथ ही रविशंकर स्टेडियम के सामने पार्क के प्रवेश द्वार से आम लोगों को प्रवेश दिया जाएगा. जहां पर्याप्त व्यवस्थाएं की जा रही है. इस फ्लॉवर शो में छत्तीसगढ़ की संस्कृति और राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे हैं छत्तीसगढ़ मॉडल का भी नजारा देखने को मिलेगा. इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम और शहर के प्रतिभाओं को निखारने का मौका भी दिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें: