Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (Vishnu Deo Sai) से राज्य अतिथि गृह पहुना में यात्री मेहुल लखानी (Mehul Lakhani) ने मुलाकात की. मेहुल लखानी उलटे पांव अयोध्या की यात्रा करने वाले हैं. सीएम साय ने मेहुल को उनकी इस यात्रा के लिए प्रदेशवासियों की ओर से शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. इस अवसर पर दुर्ग शहर के विधायक गजेन्द्र यादव (Gajendra Yadav) भी मौजूद थे.
मुख्यमंत्री ने अपने शुभकामना संदेश में कहा कि मेहुल ने योग यात्रा की थीम पर भारत, नेपाल और भूटान की यात्रा पूरा की है और अब उल्टे पांव पैदल चलते हुए भारत यात्रा पर निकले हैं. मेहुल यह पदयात्रा सामाजिक सुधार के लिए, राष्ट्रीय स्तर पर जन चेतना जगाने के उद्देश्य से, और लोगों को स्वास्थ्य, प्रकृति, संस्कृति एवं भारत के गौरवशाली इतिहास से जोड़ने के प्रयास के तहत कर रहे हैं.
उलटे पांव अयोध्या पहुंचेंगे मेहुल लखानी
बता दें कि मेहुल इससे पहले साइकिल से नेपाल और भूटान तक 27 महीने में 46 हजार किलोमीटर की यात्रा पूरी की है. वर्तमान में मेहुल उलटे पांव पैदल चलते हुए डोंगरगढ़ से रायपुर होते हुए अयोध्या और सम्पूर्ण भारत की यात्रा पर निकले हैं. मेहुल छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ के निवासी हैं.
जानिए भारत यात्री मेहुल लखानी ने क्या कहा
मेहुल लखानी ने बताया कि वह मध्य प्रदेश में विद्या भारती के पूर्व आचार्य रह चुके हैं.91 वर्ष पहले अमेरिका के एक व्यक्ति ने इसी तरह अपने पीछे की दिशा में चलते हुए विश्व रिकॉर्ड बनाया था. इस विश्व रिकॉर्ड को तोड़कर भारत के लिए यह उपलब्धि हासिल करने और भारत की संस्कृति के प्रचार-प्रसार को लेकर उन्होंने अपनी इस यात्रा की शुरुआत की है. पीछे की ओर चलते हुए भारत के लिए वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की इच्छा रखने वाले मेहुल लखानी को मेहुल भारत यात्री के नाम से भी जाना जाता है.
ये भी पढ़ें- New Year 2024: रायपुर में हुड़दंग किया तो खैर नहीं! नशे में ड्राइविंग की तो गाड़ी होगी जब्त, पैदल जाना होगा घर