Chhattisgarh Weather Update:  छत्तीसगढ़ में पिछले दो दिनों से अधिकांश जिलों में बारिश हो रही है. आज भी प्रदेशभर बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी है. मंगलवार सुबह से प्रदेश के कई जिलों में कोहरा छाया रहा है, इसके अलावा दुर्ग संभाग के कई जिलों में देर रात से बारिश हो रही है. रायपुर मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज राज्य के अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. प्रदेश में एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ ओलावृष्टि भी संभावित है. अधिकतम तापमान में गिरावट होने की संभावना है तथा न्यूनतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है.


दक्षिण छत्तीसगढ़ के सभी भागों में रहेगा खराब मौसम
 मौसम विभाग ने बताया है कि ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा उत्तर हरियाणा के ऊपर में स्थित है. यहीं से एक द्रोणिका 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक दक्षिण-पूर्व मध्य प्रदेश तक स्थित है. एक द्रोणिका उत्तर अंदरूनी-कर्नाटक से उत्तर मध्य- महाराष्ट्र 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है. हरियाणा से लेकर दक्षिण पूर्व मध्य प्रदेश तक द्रोणिका के मौजूदगी के कारण प्रदेश के मध्य भाग में एक-दो स्थानों पर ओला गिरने की संभावना है, जबकि उत्तर अंदरूनी कर्नाटक से लेकर उत्तर मध्य महाराष्ट्र में तक द्रोणिका की मौजूदगी के कारण दक्षिण छत्तीसगढ़ के सभी भाग में भी खराब मौसम की चपेट में रहने की संभावना है.


इसके कारण दक्षिण छत्तीसगढ़ में एक-दो स्थानों पर ओलावृष्टि भी संभावित है. प्रदेश के उत्तरी भाग में विंड कॉन्फ्लूएंस जोन बनने की संभावना है इसके कारण प्रदेश में अभी फिलहाल अगले कुछ दिनों तक मौसम में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. प्रदेश के उत्तरी भाग में मौसम में आंशिक सुधार होने की संभावना है, लेकिन आंशिक रूप से बादल बने रहने और एक दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने की संभावना बना हुआ रहेगा.


छत्तीसगढ़ 18 जिलों में बारिश की चेतवानी
लालपुर मौसम विभाग के वैज्ञानिकों ने छत्तीसगढ़ में बारिश की चेतवानी जारी है। इसमें 18 जिलों के नाम शामिल है. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के सरगुजा, जशपुर, सूरजपुर, बलरामपुर, कोरिया, पेंढरा, बिलासपुर, कोरबा,रायगढ़, जांजगीर चांपा, मुंगेली, कबीरधाम, बेमेतरा, बलौदाबाजार, राजनांदगांव, दुर्ग, रायपुर, महासमुंद और उसमें लगे जिलों में एक दो स्थानों पर बारिश के साथ ओला वृष्टि होने की संभावना है.


 यह भी पढ़ें:


Haridwar News: मकर संक्रांति पर जा रहे हैं हरिद्वार तो जान लें ये जरूरी खबर, नहीं तो लौटना पड़ जाएगा वापस


Noida Corona Update: कोरोना का 'हॉटस्पॉट' बना नोएडा, 56 पुलिसकर्मी संक्रमित, बूस्टर डोज की तैयारियां शुरू